उत्तराखंड: कोरोना से लड़ाई में पूर्व CM त्रिवेन्द्र का योगदान..CM रिलीफ फंड में देंगे 1 करोड़ रुपये
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फैसला किया है कि वह सीएम रिलीफ फंड में अपनी विधायक निधि से 1 करोड़ रुपये देंगे।
Apr 25 2021 2:29PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में कोरोनावायरस लगातार अपना असर दिखा रहा है। 1 दिन में 5000 से ज्यादा लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं और 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। ऐसे में इस वक्त घर पर रहें और सुरक्षित रहें। इस बीच उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फैसला किया है कि वह सीएम रिलीफ फंड में अपनी विधायक निधि से 1 करोड़ रुपये देंगे। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि आज कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की। उनसे अपने समय के अनुभव साझा किए जिससे इस महामारी को कारगर तरीके से निपटने में मदद मिले। मैंने निर्णय लिया है कि मैं अपनी विधायक निधि से सीएम रिलीफ फंड में एक करोड़ की राशि दूंगा। पूर्व सीएम के इस फैसले की हर जगह तारीफ हो रही है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस लगातार अपना कहर बरपा रहा है।
यह भी पढ़ें -
उत्तराखंड में जानलेवा कोरोना, 10 जिलों में 155 इलाके सील..यहां भूलकर भी न जाएं