उत्तराखंड में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए तीरथ सरकार का बड़ा फैसला..2 मिनट में पढ़िए
यह सुनिश्चित किया जाए कि आक्सीजन के अभाव में प्रदेश में किसी मरीज की मृत्यु न हो। आक्सीजन प्लांट का पूरी क्षमता से उपयोग हो।
Apr 25 2021 4:33PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में कोरोना लगातार फैल रहा है। ऐसे मे ऑक्सीजन सप्लाई की बेहतर व्यवस्था के लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है ।मुख्यमंत्री ने कहा कि आक्सीजन हमारे यहां पर्याप्त मात्रा में है। इसका सही तरीके से प्रयोग बहुत जरूरी है। यह सुनिश्चित किया जाए कि आक्सीजन के अभाव में प्रदेश में किसी मरीज की मृत्यु न हो। आक्सीजन प्लांट का पूरी क्षमता से उपयोग हो। आक्सीजन के लिए जरूरी सिलेंडरों की कमी न हो। कोविड टेस्ट करवाने वालों को तुरंत जरूरी किट उपलब्ध कराई जाए। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत् प्रदेश में लिक्विड ऑक्सीजन की पर्याप्त और बेहतर सप्लाई के लिए ये फैसला लिया गया है। निर्देश दिए गए हैं कि तत्काल ऑक्सीजन टैंकर को चिहिन्त किया जाए। इसके साथ ही नाइट्रोजन, आर्गन और कार्बन डाईऑक्साइड के टैंकर को भी चिन्हित् कर उनकी लिस्ट बनाने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तराखंड में जिला स्तर पर औद्योगिक टैंकर को मेडिकल लिक्विड टेंकर में परिवर्तन कराने के निर्देश दिए गए हैं। अस्पतालों में ऑक्सीजन के पर्याप्त एवं बेहतर सप्लाई के लिए परिवहन विभाग को सख्त निर्देश दिए गए हैं। टैंकर में जो भी यथासम्भव परिवर्तन हो, उसे पूर्ण कराकर लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाए। इसके लिए परिवहन विभाग को खाद्य सुरक्षा, औद्योगिक विभाग, औषधि प्रशासन से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। मण्डल स्तर पर शीघ्र क्रियान्वयन के लिए कुमॉऊ मण्डल में राजीव मेहरा, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, नैनीताल एवं गढ़वाल मण्डल में सन्दीप सैनी, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, देहरादून को नोडल अधिकारी नामित किया गया है
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: डेढ़ साल पहले हार गई थी प्रधान प्रत्याशी..पुनर्मतगणना में 82 वोटों से मिली जीत