गढ़वाल: स्टाफ ने खोली हॉस्पिटल की पोल..कोरोना के डर के बीच वायरल हुआ ये ऑडियो
प्रदेश के कोविड हॉस्पिटल्स का क्या हाल है, ये आप इस स्वास्थ्यकर्मी के मुंह से खुद ही सुन लें। यकीन मानिए ये ऑडियो आपको हिलाकर रख देगा। आप भी सुनिए
Apr 30 2021 7:22PM, Writer:Komal Negi
कोरोना संक्रमण से जूझ रहे उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाएं वेंटिलेटर पर हैं। गंभीर मरीजों को कई अस्पतालों के धक्के खाने पर भी न तो बेड मिल रहा है, और न ही समय पर इलाज। सरकार ने दून, श्रीनगर और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेजों में नॉन कोविड ओपीडी बंद कर दी है। कोरोना संक्रमण के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी के बाद श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को भी कोविड अस्पताल में बदल दिया गया है, लेकिन यहां भी दूसरे अस्पतालों की तरह अव्यवस्था का आलम आम है। श्रीनगर कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में किस कदर दिक्कतें आ रही हैं, इसका खुलासा अस्पताल में तैनात एक स्वास्थ्यकर्मी ने किया है। इस स्वास्थ्यकर्मी का एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो किसी दूसरे शख्स से अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं, डॉक्टर और स्टाफ की कमी की बात कहता सुनाई दे रहा है। यकीन मानिए इस ऑडियो क्लिप को सुनकर आप भीतर तक दहल जाएंगे। वायरल वीडियो की शुरुआत में एक शख्स अपने परिचित की कोरोना से मौत की बात कहता है। जिस पर दूसरा शख्स दुख जताते हुए कहता है कि उसका एक परिचित अस्पताल के कोविड वार्ड में एडमिट है। वो स्वास्थ्यकर्मी से मदद की गुहार लगाता है। इसके बाद स्वास्थ्यकर्मी फोन करने वाले शख्स को अस्पताल में फैली अव्यवस्था के बारे में बताता है। वो कहता है कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को कोई देखने नहीं आता। आगे सुनिए ऑडियो
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में बीते 72 घंटे में 315 लोगों की मौत..देखिए हर जिले से भयावह आंकड़े
अस्पताल में पीपीई किट नहीं है, डॉक्टर नहीं है। कोविड वार्ड में एक कर्मचारी छह-छह घंटे काम कर रहा है। स्वास्थ्यकर्मियों के 350 पद हैं, लेकिन सिर्फ 100 कर्मचारी हैं। इलाज में बरती जा रही लापरवाही से हर रोज कई कोरोना संक्रमितों की मौत हो रही है। एक बार जो अस्पताल में भर्ती हो गया, उसका जिंदा लौट पाना मुश्किल है। ऑडियो के वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जबकि बेस हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि अस्पताल में दवाएं और इलाज की सारी सुविधाएं हैं। कोई संस्थान की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली में सोशल मीडिया एक्ट एवं कोविड महामारी एक्ट के तहत सूचना दर्ज कराई है। अब सुनिए ऑडियो