देहरादून में बेहद बुरा हाल..बीते 24 घंटे में 83 लोगों की मौत, 1915 लोग कोरोना पॉजिटिव
बीते 24 घंटे में 1915 लोग पॉजिटिव मिले हैं और 83 लोगों की मौत हुई है। इस वक्त देहरादून में मरीज जिंदगी और मौत से जद्दोजहद कर रहे हैं।
Apr 30 2021 7:34PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कोरोनावायरस बुरी तरह फैल चुका है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि बीते 24 घंटे में 1915 लोग पॉजिटिव मिले हैं और 83 लोगों की मौत हुई है। इस वक्त देहरादून में मरीज जिंदगी और मौत से जद्दोजहद कर रहे हैं। अब जरा बीते 24 घंटे में है देहरादून में मौत के आंकड़ों पर भी नजर डालिए। देहरादून के आरोग्यधाम अस्पताल में चार, एम्स ऋषिकेश में छह, अरिहंत अस्पताल में 1, दून मेडिकल कॉलेज में 14, हिमालयन अस्पताल में 12, कैलाश अस्पताल में तीन, लेहमन अस्पताल में एक, मैक्स अस्पताल में एक, मिलिट्री अस्पताल में 17, ओएनजीसी अस्पताल में एक, महंत इंद्रेश अस्पताल में 12, उजाला अस्पताल में एक, वेल्मेड अस्पताल में तीन, विवेकानंद अस्पताल में 2 लोगों की मौत हुई है। कुल मिलाकर देहरादून के लिए कोरोना बेहद घातक साबित हो रहा है
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड को DRDO की मदद..अस्पतालों में बनेंगे 1400 ऑक्सीजन बेड और ICU
उत्तराखँड में कुल 2624 मरीजों की मौत। देहरादून में अब तक 1479 मरीजों की कोरोना के कारण मृत्यु हुई है।
देहरादून के बाद सबसे अधिक मृत्यु नैनीताल जिले में हुई है जहां पर 391 संक्रमितों ने दम तोड़ा है।
नैनीताल के बाद सबसे अधिक मृत्यु दर हरिद्वार में दर्ज हुई है जहां पर 255 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग हार गए।
यूएस नगर में 187 मरीजों की मृत्यु हुई है।
पौड़ी गढ़वाल में 102, पिथौरागढ़ में 53, अल्मोड़ा में 39 संक्रमितों ने अब तक दम तोड़ा है।
बागेश्वर जिले में 18, उत्तरकाशी में 22, टिहरी गढ़वाल में 21, चमोली में 23, रुद्रप्रयाग में 22 और चंपावत में 12 संक्रमित मरीजों की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई है।