दन्या हत्याकांड: भुवन जोशी के मर्डर के दिन क्या हुआ था? देखिए भुवन के दोस्त का इंटरव्यू
कहानी लगातार पेचीदा हो रही है। अब भुवन जोशी के दोस्त का इटरव्यू सामने आया है। न्यूज 31 ने ये इंटरव्यू लिया है। आप भी देखिए
May 3 2021 2:38PM, Writer:Komal Negi
दन्या हत्याकांड के बाद लगातार नए खुलाए, नए वीडियो सामने आ रहे हैं। हर वीडियो दंग कर देने वाला है। अब इस हत्याकांड में दो पक्ष बन गए हैं। एक पक्ष भुवन जोशी के साथ खड़ा है, तो दूसरा पक्ष लकड़ी पक्ष के साथ खड़ा है। इस बीच न्यूज 31 उत्तराखंड के द्वारा भुवन जोशी के दोस्त का इंटरव्यू लिया गया है। भुवन का दोस्त उस दिन की दास्तान बता रहा है। वो कह रहा है कि उस दिन लगातार उनकी पिटाई होती रही, लोग तब तक उन्हें मारते रहे, जब तक पुलिस नहीं आ जाती। भुवन के दोस्त का कहना है कि पुलिस को भी गांव वालों ने ही सूचना दी। इसके बाद पुलिस उन्हें अस्पताल ले गई...वहां इलाज के बाद उसे थाने लाया गया। धीरे धीरे भुवन की तबीयत बिगड़ने लगी और इसके बाद पुलिस उसे अस्पताल ले गई। भुवन के दोस्त का कहना है कि गांव वालों उनकी एक भी नहीं सुनी। इसके अलावा भी भुवन के दोस्त ने कई खुलासे किए हैं। आप भी देखिए न्यूज 31 उत्तराखंड का ये खास इंटरव्यू
यह भी पढ़ें - कोरोना: उत्तराखंड के 12 जिलों में 282 हॉट स्पॉट, किन जगहों पर है सबसे ज्यादा खतरा..देखिए