अभी अभी: उत्तराखंड में आज 7120 लोग कोरोना पॉजिटिव, 118 लोगों की मौत
उत्तराखंड में आज यानी 24 घंटे में कुल मिलाकर 7120 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। दुख की बात यह भी है कि उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 118 लोगों की मौत हुई है।
May 11 2021 6:33PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज यानी 24 घंटे में कुल मिलाकर 7120 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। दुख की बात यह भी है कि उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 118 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में 4933 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में अब तक 256934 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिल चुके हैं जिनमें से 171454 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इस वक्त उत्तराखंड में 70500 एक्टिव के है। बीते 24 घंटे की बात करें तो उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से 302, बागेश्वर जिले से 24, चमोली जिले से 155, चंपावत जिले से 80, देहरादून जिले से 2201, हरिद्वार जिले से 649, नैनीताल जिले से 1152, पौड़ी गढ़वाल से 329, पिथौरागढ़ से 165, रुद्रप्रयाग से 368, टिहरी गढ़वाल से 296, उधम सिंह नगर से 813 और उत्तरकाशी जिले से 586 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। उत्तराखंड में इस वक्त कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए कुल मिलाकर 422 इलाके को सील कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड चारधाम यात्रा स्थगित..अब 11 हजार लोगों को 5 करोड़ रुपये वापस करेगा GMVN
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 256934 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 7384
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 3521
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 7432
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 5487
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 91497
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 40188
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 30745
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 12182
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 6056
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 4976
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 10333
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 28722
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 8411