उत्तराखंड चारधाम यात्रा स्थगित..अब 11 हजार लोगों को 5 करोड़ रुपये वापस करेगा GMVN
करीब 11 हजार लोगों ने हेली सेवा के माध्यम से बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए एडवांस में टिकट की बुकिंग की थी।
May 11 2021 6:18PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर है। यह बात तो आपको पता होगी कि कोरोनावायरस संक्रमण के चलते उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा स्थगित कर दी थी। इस दौरान धाम के कपाट अपने निर्धारित समय पर विधि विधान के साथ खुलेंगे। लेकिन इस बीच कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने केदारनाथ धाम के दर्शन करने के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं की बुकिंग पहले ही करवा ली थी। ऐसे में इन सभी बुकिंग को कैंसिल करना शुरू कर दिया गया है। आपको बता दें कि गढ़वाल मंडल विकास निगम ने 2 अप्रैल से हेलीकॉप्टर सेवा की एडवांस बुकिंग ओपन कर दी थी। केदारनाथ धाम की हेलीकॉप्टर सेवा की टिकट बुकिंग की जिम्मेदारी गढ़वाल मंडल विकास निगम को ही दी गई थी। बुकिंग की धनराशि हेलीकॉप्टर ऑपरेटर्स की तरफ से निगम द्वारा ली जाती है। यह धनराशि गढ़वाल मंडल विकास निगम के द्वारा संचालित खाते से हस्तांतरित होती है। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - पहाड़ में दर्दनाक हादसा, 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार..18 साल की युवती की मौत
चार धाम यात्रा स्थगित होने के बाद केदारनाथ धाम के दर्शन करने वाले यात्रियों ने हेली सेवा की एडवांस बुकिंग करवाई थी। अब इस बुकिंग को निरस्त कर पूरी राशि को यात्रियों के बैंक खातों में हस्तांतरण किया जाना है। ऐसे में गढ़वाल मंडल विकास निगम हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग को निरस्त करते हुए वापस श्रद्धालुओं के बैंक खातों में पैसे जमा कर रहा है। करीब 11000 लोगों ने हेलीकॉप्टर सेवा के माध्यम से केदारनाथ दर्शन के लिए एडवांस टिकट बुकिंग की थी। ऐसे में चार धाम यात्रा स्थगित होने के बाद इन सभी की बुकिंग कैंसिल हो रही है। बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि लोगों को बुकिंग का पैसा तत्काल लौटाया जाए। गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक डॉ आशीष चौहान ने बताया कि करीब 11000 लोगों ने बुकिंग की थी उन्हें करीब 5 करोड़ का भुगतान किया जाना है।