उत्तराखंड में जारी होगी नई गाइडलाइन..शादी में दूल्हा-दुल्हन को भी लानी होगी RT-PCR रिपोर्ट
उत्तराखंड सरकार ने शादियों में शामिल होने वाले 20 लोगों के लिए भी नई गाइडलाइन जारी करने का फैसला लिया है हालांकि नई गाइडलाइन जल्द जारी होंगी।
May 15 2021 5:00PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में अब कोरोनावायरस को लेकर जल्द ही सख्त गाइडलाइन जारी होने वाली है। जी हां कोरोनावायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं और लगातार लोगों की मौत हो रही है। उत्तराखंड सरकार ने शादियों में शामिल होने वाले 20 लोगों के लिए भी नई गाइडलाइन जारी करने का फैसला लिया है हालांकि नई गाइडलाइन जल्द जारी होंगी। अब कहा जा रहा है कि शादी में शामिल होने वाले सभी 20 लोगों को कोरोनावायरस की RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट रखना अनिवार्य होगा। जो लोग शादी में शामिल होंगे उन्हें RT-PCR रिपोर्ट जेब में रखनी होगी। शादियों की वजह से कोरोनावायरस को लेकर सरकार ने तय किया है कि हर किसी को RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट साथ रखनी होगी। सरकारी के नियम भी लागू कर सकती है कि दूल्हा दुल्हन को भी शादी में RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट साथ में रखनी होगी। फिलहाल देखना है कि सरकार नई गाइडलाइन में क्या-क्या संशोधन करती है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में ब्लैक फंगस बीमारी को लेकर अलर्ट, मिलने लगे मरीज...जानिए इससे बचने के उपाय
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 271810 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 7899
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 3749
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 7932
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 5864
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 95943
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 42455
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 32218
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 12970
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 6385
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 5512
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 11226
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 30337
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 9320