केदारनाथ पहुंची केदार भगवान की पंचमुखी डोली..देखिए मनमोहक वीडियो
महादेव के जयकारों के साथ केदारनाथ के कपाट खोलने की तैयारी हो गई है। हम आपको डोली के केदारनाथ पहुंचने का वीडियो दिखा रहे हैं।
May 15 2021 5:13PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
भगवान श्री केदारनाथ की डोली अपने ग्रीष्मकालीन निवास पहुंच चुकी है। महादेव के जयकारों के साथ केदारनाथ के कपाट खोलने की तैयारी हो गई है। हम आपको डोली के केदारनाथ पहुंचने का वीडियो दिखा रहे हैं। 17 मई सुबह 5 बजे केदारनाथ धाम के कपाट खुलने हैं। आज केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली केदारनाथ पहुंची। आज डोली के 28 लोगों का दल केदारनाथ धाम पहुंचा। केदारनाथ के लिए प्रशासन द्वारा देवस्थानम बोर्ड के 14 अधिकारी, कर्मचारी और 14 हक-हकूकधारियों को अनुमति दी गई है। भारत व राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत सभी धार्मिक गतिविधियों का संपादन किया जाएगा। देवस्थानम बोर्ड के कार्याधिकारी एनपी जमलोकी ने बताया कि कपाटोद्घाटन के बाद पूरे यात्रा काल में 20-20 कर्मचारी केदारनाथ में रोटेशन के तहत ड्यूटी देंगे। बताया कि कोरोना के चलते यात्रा स्थगित होने के कारण धाम में प्रतिदिन इन कर्मियों के द्वारा पूजा-अर्चना की व्यवस्था की जाएगी। देखिए वीडियो