image: Coronavirus infects will get Ayush 64 in Uttarakhand

गुड न्यूज: देश में पहली बार उत्तराखंड से शुरुआत...कोरोना संक्रमितों को दी जाएगी आयुष-64

उत्तराखंड में कोरोना के रोगियों के उपचार के लिए जल्द किया जाएगा आयुष-64 का व्यापक वितरण। उत्तराखंड इस दवा का इस्तेमाल करने वाला होगा देश का पहला राज्य। पढ़िए पूरी खबर
May 16 2021 11:02PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। कोरोना से संक्रमित रोगियों के लिए आयुष-64 के वितरण करने की पहल उत्तराखंड ने आखिरकार कर ली है और इसी के साथ उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य बना है जो जल्द ही राज्य के कोरोना संक्रमित रोगियों के उपचार के लिए आयुष-64 का व्यापक स्तर पर वितरण करेगा। उत्तराखंड द्वारा आयुष मंत्रालय के स्तर पर आयुष 64 को खरीदने की तैयारी कर ली गई है और जल्द ही आयुष-64 को प्रदेश में कोरोना से संक्रमित रोगियों के बीच में उपचार के लिए पहुंचाया जाएगा। इसी के साथ आपको बता दें कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना है जिसने कोरोना से संक्रमित रोगियों के लिए आयुष 64 के वितरण को व्यापक स्तर पर करने की पहल की है। केंद्रीय आयुष मंत्रालय की ओर से जारी मानक प्रचालन प्रक्रिया ( एसओपी ) के मुताबिक आयुष 64 का उपयोग बिना लक्षण वाले या फिर बेहद कम लक्षण वाले रोगियों के लिए किया जाता है

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में ब्लैक फंगस से पहली मौत..ऋषिकेश AIIMS के 17 मरीजों में वायरस की पुष्टि
आयुष 64 उन रोगियों के लिए बनाई गई है जिनमें कोरोना का कोई भी सीरियस सिम्टम्स नहीं हैं और उनको ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है। कम सिम्पटम्स वाले रोगियों के उपचार के लिए आयुष 64 बेहद फायदेमंद है। आयुष 64 की उपयोगिता क्लिनिकल ट्रायल में सफल भी साबित हुई है जिसके बाद केंद्र सरकार के स्तर पर पूरे देश में आयुष 64 को संक्रमित रोगियों को निशुल्क उपलब्ध कराने की योजना पर जोरों-शोरों से काम किया जा रहा है और अब उत्तराखंड सरकार ने भी बड़ी संख्या में संक्रमित रोगियों को आयुष 64 उपलब्ध कराने की योजना शुरू कर दी है और आयुष निदेशालय के मुताबिक उत्तराखंड के हर जिले की जरूरत अनुसार आयुष 64 की सप्लाई का आकलन किया जा रहा है और अनुमान जताया जा रहा है कि उत्तराखंड को डेढ़ लाख से लेकर 2 लाख किट की जरूरत पड़ सकती है।

यह भी पढ़ें - गुड़ न्यूज: उत्तराखंड में आज 5034 लोगों ने जीती कोरोना से जंग..देखिए लेटेस्ट रिपोर्ट
आयुष-64 का इस्तेमाल रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए किया जाता है। केंद्रीय शोध संस्थाओं के द्वारा किए गए प्रयास में यह साबित हो गया है कि कोरोना रोग के उपचार में भी आयुष 64 कारगर है। केंद्रीय मंत्रालय ने भी यह साफ कर दिया है कि आयुष-64 का इस्तेमाल बिना लक्षण वाले संक्रमित (एसिमटोमेटिक), कम (माइल्ड) या मध्यम (माडरेट) संक्रमण वाले रोगियों पर ही किया जा सकता है। वहीं उत्तराखंड के वन एवं आयुष मंत्री हरक सिंह रावत का कहना है कि आयुष-64 का वितरण बड़े स्तर पर राज्य में किया जाएगा। उनका कहना है कि उत्तराखंड इस दवा का इस्तेमाल करने वाला देश का पहला राज्य होगा और अगर आयुष-64 का वितरण जल्द शुरू होता है तो अपने स्तर पर इस काम को अंजाम देने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य भी होगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home