image: Uttarakhand Corona Curfew 25 May

उत्तराखंड में 25 मई तक जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू..लागू होगा ई पास सिस्टम

आखिरकार उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू बढ़ा लिया गया है। इस बार और भी ज्यादा सख्ती देखने को मिलेगी।
May 17 2021 3:42PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में अब कर्फ्यू को 25 मई तक बढ़ा दिया गया है। इस बार सख्ती और भी ज्यादा रहेगी। शासकीय प्रवक्ता सुबोध का कहना है कि कोराना की चेन तोड़ने के लिए 14 दिन का वक्त जरूरी है। उनका कहना है कि जब दूसरे फेज़ का कर्फअयू लागू होगा, तो कोराना के आंकडों में गिरावट देखने को मिलेगी। हालांकि सुबोध उनियाल ने साफ कह दिया है कि दूसरे फेज का कर्फ्यू बेहद सख्ती से लागू होगा। शादियों में शामिल होने वाले सभी लोगों को कोराना की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट रखनी अनिवार्य होगी। मेडिकल व जरूरी सेवाओं की दुकानें सुबह 10 बजे तक खुलेंगी। राशन की दुकानें इस दौरान पहले 18 मई को खुलेंगी। इसके बाद 22 या फिर 23 मई में से किसी एक दिन खुलेंगी। आवश्यक कार्य पड़ने पर ई पास लागू किया जाएगा। ई पास इसलिए क्योंकि आवश्यक कार्य के लिए बाहर निकलने पर लोगों को दिक्कत न हो। उधर शादियों के लिए सरकार सख्त निर्देश जारी कर चुकी है। शादी में आने वाले मेहमानों के साथ-साथ दूल्हा और दुल्हन को भी आरती पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अपने पास रखनी होगी।कोरोना कर्फ्यू को लेकर और क्या कुछ नए फैसले लिए जाने हैं, इसके लिए मुख्यमंत्री के साथ आज मंत्रीगण बैठक करेंगे। इसके बाद ही इस बात को लेकर फैसला होगा कि कोई छूट दी जाएगी या नहीं।

यह भी पढ़ें - जय देवभूमि: सज गया बाबा बदरी विशाल का धाम, कल खुलेंगे कपाट..देखिए खूबसूरत तस्वीरें
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 287286 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 8570
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 4078
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 8559
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 6062
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 100197
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 44335
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 33454
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 14202
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 6956
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 6204
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 12478
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 31806
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 10385


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home