image: two more died in Rishikesh AIIMS due to Black Fungus

उत्तराखंड में ब्लैक फंगस से 2 मरीजों की मौत..ऋषिकेश AIIMS में आए कुल 110 मामले

एक 60 वर्षीय मरीज देहरादून का रहने वाला था। दूसरा 58 वर्षीय मरीज बिजनौर का रहने वाला था।
May 27 2021 7:31PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में कोरोनावायरस के साथ-साथ ब्लैक फंगस भी अपना असर दिखा रहा है। उत्तराखंड के ऋषिकेश के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी aiims में आज 7:00 बजे तक ब्लैक फंगस के कुल 110 मामले आ चुके हैं। दुखद बात यह है कि इनमें से अब तक 9 मरीजों की मौत हो चुकी है। 110 मरीजों में से 2 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। आज भी एक दुखद खबर सामने आई है। ऋषिकेश एम्स में 2 मरीजों की ब्लैक फंगस के चलते मौत हो गई। इनमें से एक 60 वर्षीय मरीज देहरादून का रहने वाला था। दूसरा 58 वर्षीय मरीज बिजनौर का रहने वाला था। दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। अब ऋषिकेश एम्स अस्पताल में ब्लैक फंगस के कुल मिलाकर 99 मरीज भर्ती हैं। आगे जानिए ब्लैक फंगस के लक्षण और बचाव के तरीके

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में अब घर बनाना होगा सस्ता, 2 मिनट में पढ़िए अच्छी खबर
ब्लैक फंगस संक्रमित मरीजों के लक्षण
आंख, नाक के पास लालिमा के साथ दर्द होता है।
मरीज की नाक से काला कफ जैसा तरल पदार्थ निकलता है।
खून की उल्टी होने के साथ सिर दर्द और बुखार होता है।
मरीज को सांस लेने में तकलीफ होती है।
दांतों और जबड़ों में ताकत कम महसूस होने लगती है।
मरीज को चेहरे में दर्द और सूजन का एहसास होता है।
मरीजों को सीने में दर्द होता है।
इतना ही नहीं कई मरीजों को धुंधला दिखाई देता है।
-स्थिति बेहद खराब होने की स्थिति में मरीज बेहोश हो जाता है।
डॉक्टरों ने इसी के साथ अपने इम्यून सिस्टम को बढ़ाने की सलाह दी है और अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक फलों और हरी सब्जियों को अपनी डाइट में शामिल किया जाए और साथ में नियमित रूप से प्राणायाम और योग भी इस इंफेक्शन से बचाने में लाभदायक होते हैं


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home