image: uttarakhand Coronavirus latest update 6 pm 29 may

अभी अभी: उत्तराखंड में आज 1687 लोग करोना पॉजिटिव, 58 लोगों की मौत..4446 लोग स्वस्थ

उत्तराखंड में आज 1687 लोग पॉजिटिव मिले हैं और 58 लोगों की मौत हुई है। 4446 लोग स्वस्थ हुए हैं।
May 29 2021 7:25PM, Writer:RajyaSameeksha Desk

आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 1687 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। संक्रमण के आंकड़ों में लगातार कमी आ रही है और अच्छी खबर यह भी है कि मौत के आंकड़ों में भी कमी आ रही है। उत्तराखंड में आज कुल मिलाकर 58 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा आज दोगुने से ज्यादा मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। आज कुल मिलाकर 4446 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो आज देहरादून से 285, हरिद्वार से 186, नैनीताल से 176, पिथौरागढ़ जिले से 215 रुद्रप्रयाग जिले से 34, टिहरी गढ़वाल से 80, उधम सिंह नगर जिले से 92, उत्तरकाशी जिले से 98, चंपावत जिले से 27, चमोली जिले से 203, बागेश्वर जिले से 63 और अल्मोड़ा से 130 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं।

उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 325425 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 10931
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 5345
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 11365
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 7148
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 108037
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 49261
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 37515
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 16880
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 8855
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 8216
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 15088
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 36621
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 11850


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home