उत्तराखंड: IAS-PCS अफसरों के तबादले..रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी को मिले नए डिप्टी कलेक्टर
उत्तराखंड में बड़े स्तर पर आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। हम आपको एक एक कर बता रहे हैं के किस किस अफसर का तबादला हुआ है।
Jun 11 2021 3:40PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में बड़े स्तर पर आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। हम आपको एक एक कर बता रहे हैं के किस किस अफसर का तबादला हुआ है।
आईएएस हरबंस सिंह अभी तक सचिव श्रम तथा आयुष एवं आयुष शिक्षा का पदभार संभाल रहे थे। उनसे सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा का पदभार वापस लिया गया है।
आईएएस चंद्रेश कुमार यादव को प्रभारी सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पीसीएस अधिकारी पंकज कुमार उपाध्याय से सचिव जनपद स्तरीय विकास प्राधिकरण उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी वापस ली गई है और उन्हें सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल के अतिरिक्त प्रभार के स्थान पर मूल तैनाती दी गई है।
पीसीएस अधिकारी मनीष कुमार सिंह को नैनीताल का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है।
पीसीएस अधिकारी प्रत्यूष सिंह को सचिव जनपद स्तरीय विकास प्राधिकरण उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी दी गई है।
पीसीएस अधिकारी तुषार सैनी को उधम सिंह नगर का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है।
पीसीएस अधिकारी रिचा सिंह को हल्द्वानी का सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
पीसीएस अधिकारी राहुल शाह को रुद्रप्रयाग का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है।
पीसीएस अधिकारी योगेश सिंह को रुद्रप्रयाग का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है।
पीसीएस अधिकारी रविंद्र कुमार को चमोली जिले का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है।
पीसीएस अधिकारी नंदन सिंह को उपनिदेशक उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल का पदभार सौंपा गया है।
पीसीएस अधिकारी जितेंद्र कुमार को पौड़ी जिले का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है।
यह भी पढ़ें - पहाड़ में भीषण हादसा..गहरी खाई में गिरी बोलेरो, 6 साल की बच्ची समेत दो लोगों की मौत