image: Nainital women fallen from chair while making efforts for suicide

उत्तराखंड: खुदकुशी के लिए फंदा लगा रही महिला कुर्सी से गिरी, ICU में हुई भर्ती

खुदखुशी करने के लिए फंदा लगा रही सुशीला तिवारी अस्पताल की वार्ड आया खुदकुशी के दौरान कुर्सी से गिरी, आईसीयू में भर्ती
Jun 30 2021 8:24PM, Writer:Komal Negi

नैनीताल का हल्द्वानी क्षेत्र.... यहां कुछ ऐसा हुआ जिसको सुनकर आप भी चौंक उठेंगे। हल्द्वानी में एक वार्ड आया अपनी जिंदगी खत्म करने के लिए फंदा लगा रही थी मगर उसमें वो नाकामयाब हुई और फांसी लगाते हुए कुर्सी से गिर गई और जख्मी हो गई। वार्ड आया को आईसीयू में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। बता दें कि वे चुन्नी का फंदा बना कर आत्महत्या करने की कोशिश कर रही थीं मगर खुशकिस्मत यह रही कि उनका बैलेंस बिगड़ा और वे सीधा कुर्सी से नीचे गिर गईं जिससे उनकी जान बच गई। कुर्सी से गिरने के बाद जख्मी अवस्था में उनको सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। बता दें कि वार्ड आया लंबे समय से अपने पति से परेशान चल रही थीं। अपने पति से परेशान होकर ही उन्होंने आत्महत्या करने की ठानी और अपनी जिंदगी खत्म करने के लिए उन्होंने फांसी का फंदा बनाया मगर इस दौरान वे कुर्सी से गिर गईं और उनकी जान बच गई.

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में स्कूलों की छुट्टियां खत्म, 1 जुलाई से शुरू होगी ऑनलाइन पढ़ाई
चलिए आपको पूरे मामले की संक्षिप्त जानकारी देते हैं। सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज की वार्ड आया अपने पति के साथ आवासीय भवन में रहती हैं। महिला का पति भी संविदा पर वार्ड बॉय के रूप में कार्यरत है। दोनों पति-पत्नी के बीच में आए दिन कहासुनी होती रहती थी। वार्ड आया लंबे समय से अपने पति से परेशान चल रही थीं। अपनी पति की करतूत से तंग आकर वार्ड आया ने आत्महत्या करने की कोशिश की और वे सोमवार की शाम को तकरीबन 4 बजे अस्पताल के आवासीय क्वार्टर में पंखे से लटकने के लिए कुर्सी पर चढ़ गईं मगर पंखे की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण उनका संतुलन बिगड़ गया और असंतुलित होकर वे गिर पड़ीं जिसके बाद तुरंत ही उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आईसीयू में उनका उपचार चल रहा है। सुशीला तिवारी अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरुण जोशी के मुताबिक उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home