उत्तराखंड में फिर बढ़े कोरोना के मामले, आज 177 लोग पॉजिटिव..3 मौत
आज उत्तराखंड में कुल मिलाकर 177 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। बीते 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हुई है।
Jun 30 2021 7:39PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में कोरोनावायरस अभी पूरी तरीके से खत्म नहीं हुआ है इसलिए हमारी आप से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतें हैं और इस संक्रमण को फैलने ना दें। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि काफी वक्त बाद उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोनावायरस के मामले बढ़ते दिख रहे हैं। आज उत्तराखंड में कुल मिलाकर 177 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। बीते 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हुई है। हालांकि अच्छी खबर यह है कि कुल मिलाकर 243 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। उत्तराखंड में अभी कुल मिलाकर 2101 एक्टिव के बचे हुए हैं कि स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर नजर डालें तो अल्मोड़ा से 2, बागेश्वर जिले से 3, चंपावत जिले से पांच, देहरादून जिले से 37, हरिद्वार जिले से 56, नैनीताल जिले से 25 पौड़ी गढ़वाल से चार, पिथौरागढ़ से 9, रुद्रप्रयाग से पांच, टिहरी गढ़वाल से 11, उधम सिंह नगर जिले से आठ और उत्तरकाशी जिले से 9 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। हमारी आप से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतें हैं और सुरक्षित रहें।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: मां-पिता के लिए पक्का घर बनवाना चाहते थे मनदीप, सपना पूरा होने से पहले हुए शहीद