उत्तराखंड: पर्वतीय रूटों के लिए बस सेवा का संचालन शुरू, पढ़िए पूरी डिटेल
बीते मंगलवार को ऋषिकेश से टिहरी और उत्तरकाशी के लिए विभिन्न रूटों पर 17 बस सेवाओं का संचालन शुरू किया गया।
Jun 30 2021 8:31PM, Writer:Komal Negi
कोरोना संक्रमण के केस कम होने के बाद अब प्रदेश में सब कुछ धीरे-धीरे वापस से सामान्य होता हुआ नजर आ रहा है। बस यात्राओं की बात करें तो कर्फ्यू के बीच में भी बस यात्रा को अनुमति मिल रखी है और अब धीरे-धीरे पहाड़ी रूटों की परिवहन सेवा भी फिर से पटरी पर वापस आने लगी है। आपको बता दें कि दूसरी लहर के दस्तक देने के बाद परिवहन सेवाओं को बंद कर दिया गया था मगर अब केसों में कमी आने के बाद एक बार फिर से पहाड़े रूटों पर बसों का संचालन शुरू हो चुका है। बीते मंगलवार को ऋषिकेश से टिहरी और उत्तरकाशी जनपद के लिए विभिन्न रूटों पर 17 बस सेवाओं का संचालन एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है। बता दें कि धीरे-धीरे अब यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है। केसों में कमी होने के कारण बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में यात्री उत्तराखंड में आ रहे हैं। परिवहन कारोबार दोबारा गति पकड़ रहा है, ऐसे में अब पहाड़ी रूटों पर बसों का संचालन शुरू हो चुका है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में सख्त से सख्त भू-कानून की मांग, आर या पार की लड़ाई के मूड में युवा
मालूम हो कि सरकार द्वारा कर्फ्यू के बीच में 50% यात्रियों के साथ बस के संचालन की अनुमति दी गई थी मगर बसों में 50% सवारी का नियम लागू होने से नाराज परिवहन कारोबारी पर्वतीय रोड पर वाहनों का संचालन नहीं कर रहे थे। इसके बाद राज्य सरकार ने 50% सवारी की बाध्यता खत्म की और उसके बाद 14 जून से यात्रियों के हिसाब से पर्वतीय रूटों पर बसों का संचालन शुरू किया गया। शुरुआत में टिहरी और उत्तरकाशी जनपद के रूटों पर मात्र 3 बस सेवा ही आरंभ की गईं मगर यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होने के बाद बीते मंगलवार को ऋषिकेश से टिहरी और उत्तरकाशी जनपद के लिए विभिन्न रूटों पर 17 बस सेवाओं का संचालन शुरू हो गया। अब लगभग 50% बसें पहाड़ों में चलने लगी हैं। यातायात सहकारी संघ के अध्यक्ष मनोज ध्यानी का कहना है कि उत्तरकाशी और टिहरी जनपद पर नियमित रूप से 34 से अधिक बस सेवाएं है मगर वर्तमान में 17 बस सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। रुद्रप्रयाग और गोपेश्वर रूट पर सवारियों की कमी के चलते अभी दो से तीन बस सेवाएं शुरू की हैं। जल्द ही परिवहन व्यवस्था पूरी तरह से सुचारू होगी।