image: Danish of Bijnor cheated the girl

उत्तराखंड: दानिश ने खुद को बताया आकाश, दो बार कराया लड़की का गर्भपात..बाद में खूब पीटा

दानिश पर धार्मिक पहचान बदलकर युवती से मंदिर में शादी करने और शारीरिक संबंध बनाने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं
Aug 3 2021 4:17PM, Writer:साक्षी बड़थ्वाल

आमतौर पर शांतप्रिय समझे जाने वाले राज्य उत्तराखंड में भी अब असामाजिक तत्त्व भोली भाली लड़कियों को अपने चंगुल में फंसा रहे हैं। इसका खामियाजा यहां के भोले-भाले लोगों को उठाना पड़ रहा है, राज्य के हरिद्वार जिले से आज एक ऐसी ही खबर सामने आ रही है जहां बीते रोज लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां एक युवक पर धार्मिक पहचान बदलकर युवती से मंदिर में शादी करने और शारीरिक संबंध बनाने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. युवती के मुताबिक आरोपी ने उससे आकाश बनकर प्यार किया था, लेकिन बाद में उसका नाम दानिश निकला युवक पर पहचान छिपा न सिर्फ शादी करने के आरोप के साथ गर्भपात करने का गंभीर आरोप भी लगे हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती ने अपनी तहरीर में पुलिस को बताया की साल 2018 में एक युवक से उसकी मुलाकात हुई थी उसने अपना नाम आकाश बताया था। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में 13 जगहों से शुरू होगी सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर सेवा, मिल गई मंजूरी
युवती का आरोप है कि रिलेशन में रहने के दौरान आकाश ने उसे कई बार अलग-अलग होटलों में बुलाकर शादी का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध बनाए। दो बार गर्भवती होने पर उसका गर्भपात भी कराया। युवती ने जब शादी का दबाव बनाया तो युवक ने युवती को मां मनसा देवी मंदिर में बुलाया वहाँ मंदिर में युवती की मांग भरकर शादी का नाटक भी कर डाला वहीं कुछ समय बाद में जब युवती ने युवक के साथ रहने की जिंद की तो उसने साफ इनकार कर मना कर दिया, 22 जुलाई को आरोपी युवक ने युवती को यूपी के बिजनौर जिले के नूरपुर में बुलाया और अपने परिवार के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर डाली उसी दौरान युवती को पता चला कि आकाश का असली नाम दानिश कैसी है, पीड़ि‍ता ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि दानिश ने अपनी धार्मिक पहचान छिपाकर धोखा देते हुए उसका शारीरिक शोषण किया फिलहाल, शहर कोतवाली पुलिस ने उसके खिलाफ मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home