image: constable mukesh joshi commits suicide in haldwani

उत्तराखंड से दुखद खबर, सिपाही ने अपने घर में फांसी पर लटककर दी जान

हल्द्वानी के फायर विभाग में कार्यरत सिपाही ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर दी। सिपाही में घर के भीतर ही अपनी जिंदगी खत्म कर दी।
Aug 7 2021 2:39PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड से एक दुखद खबर सामने आ रही है। ये खबर हल्द्वानी से है, जहां एक सिपाही की खुदकुशी की खबर सामने आई है। हल्द्वानी के फायर विभाग में कार्यरत सिपाही ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर दी। सिपाही में घर के भीतर ही अपनी जिंदगी खत्म कर दी। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि खुदकुशी करने वाले का नाम मुकेश जोशी था। मुकेश जोशी फायर ब्रिगेड में सिपाही थे। बताया जा रहा है कि मुकेश जोशी ने पारिवारिक कलह के चलते खुदकुशी की है। उनका घर हल्द्वानी के छड़ायल नयाबाद में है। सुबह 9 बजे मुकश ने अपने आवास में खुदकुशी की। बताया जा रहा है कि सिपाही मुकेश जोशी ने खुकुशी से पहले अपने एक साथी से फोन पर भी बात की। बातचीत के दौरान मुकेश काफी परेशान नजर आ रहे थे। खबर हैकि उन्होंने फोन पर ही अपने दोस्त से फांसी लगाने की बात कही थी। फिलहाल आरटीओ रोड चौकी प्रभारी निर्मल लटवाल और उनकी टीम मौके पर पहुँच चुकी है, शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: गंगा में डूबे मुंबई के 3 पर्यटक, एक युवती का शव बरामद..दो की तलाश जारी


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home