image: Nainital girl eat poison

उत्तराखंड: प्रेमी ने धोखा दिया तो प्रेमिका ने खाया जहर, तड़प-तड़प कर हुई मौत

29 साल की शालू ऊधमसिंहनगर की रहने वाली थी। देर रात प्रेमी से हुई बातचीत के बाद उसने जहर खा लिया। पढ़िए पूरी खबर
Sep 19 2021 3:51PM, Writer:Komal Negi

सरोवर नगरी नैनीताल। यहां होटल में ठहरी युवती ने देर रात जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि युवती प्यार में धोखा मिलने से आहत थी। देर रात प्रेमी से हुई बातचीत के बाद उसने जहर खा लिया। होटल के कर्मचारी उसे अस्पताल लेकर गए। इस बीच एक कर्मचारी ने युवती से पूछताछ करते हुए उसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया है। वीडियो में युवती प्रेम प्रसंग में पीलीभीत के युवक द्वारा धोखा दिए जाने की बात कहती नजर आ रही है। मरने वाली युवती का नाम शालू अधिकारी है। 29 साल की शालू ऊधमसिंहनगर के शिवपुर खानपुर में रहती थी। शनिवार को वो किसी काम से नैनीताल आई। उसने तल्लीताल जू रोड स्थित एक होटल में कमरा बुक करवाया। रात करीब दस बजे होटलकर्मियों ने शालू के कमरे से किसी चीज के गिरने की तेज आवाज सुनी। कर्मचारी दौड़कर वहां पहुंचे तो देखा कि शालू बरामदे में बेसुध पड़ी है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 1 महीने से लापता पवन कन्याल की लाश जंगल में मिली, परिवार में कोहराम
उसके मुंह से झाग निकल रहा था। पहले तो होटलकर्मियों को लगा कि युवती को मिर्गी का दौरा पड़ा है, लेकिन जब युवती की हालत बिगड़ती चली गई तो होटल के एक कर्मचारी ने उससे बातचीत करते हुए वीडियो बना लिया। जिसमें युवती ने बताया कि पीलीभीत का एक युवक जो दिल्ली में रहता है, उसने मुझे धोखा दे दिया। जिस वजह से मैंने जहरीला पदार्थ खा लिया है। शालू को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी वो बच नहीं सकी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती जिस कमरे में ठहरी थी, पुलिस ने उसे सील कर दिया है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home