दिल्ली से उत्तराखंड आने वाले ध्यान दें, हमेशा के लिए बंद हो गई गढ़वाल एक्सप्रेस
गढ़वाल एक्सप्रेस अब हमेशा के लिए बंद हो गई है। आप भी पढ़ लीजिए यह बड़ी खबर
Sep 28 2021 7:06PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
अगर आप दिल्ली से कोटद्वार की गढ़वाल एक्सप्रेस पकड़ने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। दिल्ली से कोटद्वार जाने वाली गढ़वाल एक्सप्रेस को रेलवे द्वारा हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है। उत्तर रेलवे की ओर से ये दिशा निर्देश रेलवे के अधीनस्थ अधिकारियों को मिले हैं। अब सवाल यह है कि आखिर यह ट्रेन हमेशा के लिए बंद क्यों की गई ? दरअसल सांसद अनिल बलूनी के प्रयास से 03 मार्च, 2021 से कोटद्वार-दिल्ली के बीच सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन तो शुरू हो गया। जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन पूर्व में संचालित होने वाली गढ़वाल एक्सप्रेस के समय पर होने से अब उत्तर रेलवे की ओर से गढ़वाल एक्सप्रेस को हमेशा के लिए बंद करने का फरमान जारी कर दिया गया है। कुल मिलाकर कहें तो दोनों ट्रेनों का समय एक ही होने के कारण इसे बंद किया गया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड पुलिस में नौकरी पाने का शानदार मौका, कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती