image: Chamoli devendra negi tea shop story

गढ़वाल: नेताओं के लिए तोड़ दी गरीब 'आत्मनिर्भर' चायवाले की दुकान..देखिए वीडियो

वरिष्ठ पत्रकार इंद्रेश मैखुरी ने यह वीडियो तैयार किया है। आपको जरूर देखना चाहिए-
Oct 12 2021 2:26PM, Writer:Komal Negi

चमोली में विधायकों-मंत्रियों के आरामदायक सफर के लिए एक गरीब चायवाले की दुकान उजाड़ दी गई। मामला दिवालीखाल क्षेत्र का है। ये जगह भराड़ीसैंण से 6 किलोमीटर पहले पड़ती है। कर्णप्रयाग-गैरसैंण के बीच स्थित इस क्षेत्र में कुछ दिन पहले तक सड़क किनारे एक चाय की दुकान हुआ करती थी, जो कि अब मलबे के ढेर में तब्दील हो चुकी है। दुकान के मालिक देवेंद्र सिंह नेगी हैं। उनकी आय का जरिया यही दुकान थी। इससे जो कमाई होती थी, उससे देवेंद्र का घर चलता था, लेकिन अब सब खत्म हो चुका है। देवेंद्र बताते हैं कि पिछले 80-85 साल से उनका परिवार यहां चाय की दुकान चला रहा था। पहले दादा और फिर पिता दुकान का संचालन करते रहे। अब देवेंद्र भी इसी के जरिए आत्मनिर्भर बन रहे थे, लेकिन कुछ दिन पहले सब खत्म हो गया। आगे देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें - गढ़वाल: पहली बार महिला अफसर को मिला बॉर्डर रोड का जिम्मा, मेजर आइना राणा को बधाई
प्रशासन ने देवेंद्र की चाय की दुकान उजाड़ दी, ताकि मंत्री-विधायकों को रास्ते से गुजरने में दिक्कत न हो। ये सब रोड चौड़ीकरण के नाम पर किया गया। जब इस गांव में सड़क नहीं थी, विधानसभा नहीं थी, तब भी यहां देवेंद्र की चाय की दुकान मौजूद थी, लेकिन अब दुकान के नाम पर सिर्फ मलबे का ढेर नजर आता है, जिसे देख देवेंद्र सिंह का दिल तड़प उठता है। सड़क निर्माण के नाम पर प्रशासन ने एक आत्मनिर्भर चायवाले को बेरोजगार कर दिया। देवेंद्र बताते हैं कि दुकान तोड़ने के दो दिन पहले उन्हें नोटिस दिया गया। कहा गया कि मुआवजा देंगे, नई दुकान बनाकर देंगे, लेकिन कोई वादा नहीं निभाया। उनके रोजगार का जरिया सिर्फ यही दुकान हुआ करती थी, अब वो भी नहीं रही। दुकान टूटने के बाद देवेंद्र बेरोजगार होकर घर पर बैठे हैं, उन्होंने प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की, ताकि वो अपनी गुजर-बसर कर सकें। वरिष्ठ पत्रकार इंद्रेश मैखुरी ने यह वीडियो तैयार किया है। आपको जरूर देखना चाहिए

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home