image: Heavy bolder fallen in haldwani almora highway

हल्द्वानी से अल्मोड़ा जाने वाले ध्यान दें, फिर से बंद हुआ हाईवे..नया रूट जान लीजिए

भवाली के पास झूला पुल के समीप एक बड़ा बोल्डर आ जाने से राजमार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है लिहाजा पुलिस ने नया रूट अपडेट जारी किया है
Oct 25 2021 5:27PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

नैनीताल जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है कि भवाली के पास झूला पुल के समीप एक बड़ा बोल्डर आ जाने से राजमार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है लिहाजा पुलिस ने नया रूट अपडेट जारी किया है। अब मेंढक पत्थर भवाली से झूला पुल के पास राजमार्ग बंद होने से रूट डायवर्जन करते हुए भवाली से आने वाले यात्री रामगढ़ से क्वारब होते हुए अपने गंतव्य स्थान पर जाएंगे इसके अलावा ख्वाब से आने वाले यात्री मुक्तेश्वर रामगढ़ से होते हुए अपने गंतव्य स्थान जाएंगे। मेंढक पत्थर भवाली से झूलापुल के पास सड़क में बड़ा पत्थर आने से राजमार्ग पूर्णरूप से बन्द है तथा उक्त मार्ग को खोलने हेतु पत्थर पर ब्लास्ट किया जा रहा है। जिस कारण निम्न प्रकार से रूट डायवर्ट किया गया है कृपया सभी यात्रीगण एवं वाहन चालक सावधान रहें। भवाली से आने वाले यात्रीगण/वाहन चालक रामगढ़ से क्वारब होते हुय अपने गंतव्य स्थान को जा सकते हैं
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: यात्रियों के लिए अच्छी खबर, खुल गया कुमाऊं का महत्वपूर्ण रास्ता


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home