उत्तराखंड: 10 वीं कक्षा की छात्रा ने की खुदकुशी, घर में कोहराम..फंदे से लटकी मिली लाश
दिनेशपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की की आत्महत्या (student suicide udham singh nagar dineshpur) का मामला सामने आया है-
Nov 9 2021 7:26PM, Writer:साक्षी बड़थ्वाल
उत्तराखंड में आखिर ये क्या हो रहा है? बच्चों की मानसिकता किस ओर जा रही है? आखिर क्या वजह है कि बच्चे छोटी सी बात पर बड़ा कदम उठाने लगे हैं? ये खबर भी बड़े सवाल खड़े करती है. उधम सिंह नगर के दिनेशपुर थाना क्षेत्र (student suicide udham singh nagar dineshpur) में एक नाबालिग लड़की की आत्महत्या का मामला सामने आया है, खबर है कि लड़की का शव कमरें में खूंटे से लटका हुआ मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक दिनेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खटोला नंबर दो निवासी अमल तपाली की पुत्री कक्षा 10 की छात्रा थी. पुलिस के अनुसार घटना वाले दिन छात्रा घर में अकेली थी. उनके मां-बाप काम पर गए हुए थे. और उसका छोटा भाई घर के बाहर खेल रहा था. आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: अमीर बनने के लिए महिला ने शुरू की जिस्मफरोशी, झांसे में आई कई लड़कियां
इसी दौरान छात्रा ने अपनी स्कूल की चुनरी से फंदा बनाकर घर के अंदर लगे खूंटे से उसे बांधकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी जैसे ही आस पास के लोगों को हुई उन्होंने देर न करते हुए मामले की जानकारी पुलिस को दे दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतार कर कब्जे में ले लिया. वहीं प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारण सामने आएंगे. साथ ही अब तक की जांच के हिसाब से सीओ सुमित पांडे ने बताया कि छात्रा के नोटबुक से मिली जानकारी के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग (student suicide udham singh nagar dineshpur) का लग रहा. वहीं जब से बेटी के निधन की खबर उसके माता-पिता को मिली है, वो रो-रोकर बेसुध हो गए हैं. गांव में मातम पसरा है.