उत्तराखंड: बुटीक में काम करने वाली युवती की अस्पताल की छत से गिरकर मौत
बुटीक में काम करने वाली एक युवती (Rudrapur Boutique worker lipika) की अस्पताल की छत से गिरकर हुई मौत, आत्महत्या की आशंका-
Nov 22 2021 5:57PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
रुद्रपुर में स्थित बाठला अस्पताल की छत से गिर कर बीती रात सन्दिग्ध परिस्थितियों में एक युवती (Rudrapur Boutique worker lipika) की मौत की खबर सामने आ रही है। आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। बता दें कि अस्पताल की छत से गिरकर मरने वाली युवती बुटीक में काम करती थी। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि युवती अस्पताल के पास ही मौजूद एक बुटीक में काम करती थी। पुलिस मामले में आत्महत्या की आशंका जता रही है। मिली गई जानकारी के मुताबिक मृतका की पहचान जगतपुरा निवासी लिपिका के रूप में हुई है जो कि विश्वास मुख्य बाजार, दुर्गा मंदिर गली स्थित मुस्कान बुटीक में काम करती थी। बीते रोज सुबह 10 बजे वह काम के लिए घर से निकली थी। देर रात बुटीक के पास स्थित बाठला अस्पताल की छत से नीचे गिर गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे के बाद वहां हड़कंप मच गया।मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतका के बारे में वहां मौजूद लोगों से जानकारी ली। जिसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हादसे की गहराई से जांच-पड़ताल में जुट गई है।
यह भी पढ़ें - पहाड़ में भीषण स्कूटी हादसा, 31 साल की होनहार शिक्षिका मौत..6 दिन पहले हुई थी ज्वॉइनिंग