देहरादून में बीच सड़क पर दुखद हादसा, 31 साल के युवक की दर्दनाक मौत
देहरादून बलबीर रोड पर दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 31 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत-
Dec 3 2021 3:02PM, Writer:साक्षी बड़थ्वाल
उत्तराखंड में हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच एक भीषण हादसे की खबर है. इस हादसे में 31 साल के एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात साढ़े नौ बजे सूचना मिली कि बलबीर रोड पर एक व्यक्ति को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है और वह घायल अवस्था में पड़ा है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को आनन-फानन में कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी. अस्पताल में डॉक्टर ने युवक ने मृत घोषित कर दिया. डालनवाला कोतवाली के इंस्पेक्टर एनके भट्ट ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. आपको बता दें की मृतक की पहचान विनोद कुमार निवासी पूरण बस्ती डालनवाला के रूप में हुई है. बहरहाल पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें - गढ़वाल में भीषण हादसा, गहरी खाई में गिरी कार..1 मौत, 3 लोग गंभीर घायल