Cds bipin rawat helicopter black box
1
/
इस बीच तमिलनाडु फोरेंसिक साइंस डिपार्टमेंट की एक टीम कुन्नूर में दुर्घटनास्थल पर पहुंची है। यहां टीम ने Cds bipin rawat helicopter black box को बरामद कर लिया है। ब्लैक बॉक्स के जरिए हादसे के असल कारणों का पता लग सकेगा।
क्या होता है ब्लैक बॉक्स
2
/
प्लेन या हेलिकॉप्टर का सबसे जरूरी हिस्सा ब्लैक बॉक्स कहलाता है। ब्लैक बॉक्स उड़ान के दौरान विमान से जुड़ी हर तरह की गतिविधियों को रिकॉर्ड करता है। ब्लैक बॉक्स द्वारा पायलट और ATC के बीच बातचीत का रिकॉर्ड इकट्ठा किया जाता है। इसे डाटा रिकॉर्डर भी कहा जाता है।