image: Uttarakhand Cabinet Meeting Decision 31 December 2021

अभी अभी: उत्तराखंड कैबिनेट मीटिंग में लिए गए 25 बड़े फैसले, 2 मिनट में पढ़ लीजिए

Uttarakhand cabinet meeting सरकार की इस साल की आखिरी कैबिनेट बैठक थी। मीटिंग में 26 बड़े फैसले लिए गए।
Dec 31 2021 3:24PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड सरकार की इस साल की आखिरी Uttarakhand cabinet meeting राज्य सचिवालय में हुई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में ये बैठक विश्व कर्मा भवन स्थित वीरचंद्र सिंह गढ़वाल सभागार में हुई। आइए आपको बताते हैं कि किन किन फैसलों पर मुहर लगी है।
महिला अतिथि शिक्षकों को भी मातृत्व अवकाश देगी सरकार
अतिथि शिक्षकों को गृह जनपद में नियुक्ति की दी जाएगी वरीयता
आयुष विभाग में मनिस्ट्रीयल संवर्ग का किया गया एकीकरण
नरेंद्र नगर में विधि संस्थान खोले जाने को मिली मंजूरी
वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना में किया गया संशोधन, अब लाभार्थियों के खाते में जायेगा पैसा
हर जिले डीटीडीसी (जिला पर्यटन विकास कमेटी) का होगा गठन
सीएसआर से बद्रीनाथ निविदा औचित्यपूर्ण दरों को निर्धारण के लिए कमेटी गठित
केदारनाथ में निर्माण भवन निर्माण में शिथिलता दी गई
न्यायिक सेवा नियमावली में किया गया संशोधन
उत्तराखंड खाद्य सुरक्षा सेवा संवर्ग में संशोधन को मिली मंजूरी
नर्सेज सेवा संवर्ग में वर्षवार नियुक्ति को लेकर केबिनेट से मिली मंजूरी
होटल शवॉय में हेली पेड बनाने का निर्णय
ऊधमसिंह नगर के सुल्तानपुर को नगर पंचायत बनाने का निर्णय
टिहरी नगर में विस्तापितो के अतिरिक्त अतिक्रमण को लेकर अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट दिए जाने का निर्णय
बाजपुर चीनी मिल में मृतको के मामले चल रहे आंदोलन की मुख्यसचिव से मांगी गई विस्तृत रिपोर्ट
एलटी भर्ती में 25 प्रतिशत पद बढ़ाने की सीएस को रिपोर्ट बनाने का निर्देश
हॉस्पिटल में ओपीडी सर चार्ज पर केबिनेट लगाई रोक
पुलिस ग्रेड पे के मामले पर सीएम लेंगे अंतिम निर्णय
विधवा व वृद्धा पेंशन को 1200 से बड़ा कर किया गया 1400
मनरेगा हड़ताल को छुट्टी में किया एडजेस्ट
योग प्रशिक्षकों को आउट सोर्स से रखे जाने की तैयारी


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home