उत्तराखंड पुलिस के दो जांबाजों को प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पुलिस पदक, 6 लोगों की बचाई थी जान
6 लोगों की जान बचाकर इन पुलिसकर्मियों ने साबित कर दिया कि ‘खाकी’ में भी इंसान बसते हैं, बस जरूरत है तो अपने दिल की आवाज सुनने की, फर्ज के प्रति ईमानदार बने रहने की।
Feb 11 2022 7:56PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
अपनी जान पर खेलकर 6 जिंदगियां बचाने वाले उत्तराखंड पुलिस के दो जांबाजों को प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। इन दोनों पुलिसकर्मियों ने अपने काम से उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। ड्यूटी के दौरान अदम्य साहस दिखाने वाले कांस्टेबल फैजान अली और कांस्टेबल राजेश कुंवर को अब उनकी बहादुरी के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। चलिए अब आपको इन दोनों पुलिसकर्मियों के उस कारनामे के बारे में बताते हैं, जिसके लिए इन्हें बहादुरी पुरस्कार देने का ऐलान किया गया है। घटना साल 2019 की है। देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में दशमेश विहार कॉलोनी में रहने वाले विक्रांत कुमार के घर पर कार में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही देरी न करते हुए चीता मोबाइल ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल फैजान अली और कांस्टेबल राजेश कुंवर तत्काल मौके पर पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि घर में खड़ी कार में आग लगने की वजह से चारों तरफ धुआं फैला है। आग ने एक स्कूटी को भी अपनी चपेट में ले लिया था। घर के अंदर धुआं भर गया था। वहां भीतर विक्रांत कुमार, उनकी पत्नी, दो बच्चे और बुजुर्ग माता-पिता फंसे थे। धुएं की वजह से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। आगे पढिए
कांस्टेबल फैजान अली और कांस्टेबल राजेश कुंवर मुंह पर कपड़ा बांधकर किसी तरह मौके पर पहुंचे और रोते-चिल्लाते पीड़ितों को ढांढस बंधाया। पीड़ितों का दम घुट रहा था। तब दोनों पुलिसकर्मियों ने किसी तरह सीढ़ी लगाकर सभी लोगों को एक-एक कर छत से नीचे उतारना शुरू कर दिया। इस बीच फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया। इस तरह कांस्टेबल राजेश कुंवर और फैजान अली की सूझबूझ से 6 लोगों की जिंदगी बच गई। इस साहसिक कार्य के लिए दोनों को प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पुलिस पदक दिए जाने की घोषणा की गई है। डीजीपी अशोक कुमार ने बहादुरी पुरस्कार पाने वाले दोनों पुलिसकर्मियों को बधाई दी। इन दोनों पुलिसकर्मियों ने साबित कर दिया कि खाकी में भी इंसान बसते हैं, बस जरूरत है तो अपने दिल की आवाज सुनने की, फर्ज के प्रति ईमानदार बने रहने की। राज्य समीक्षा टीम की ओर से कांस्टेबल राजेश कुंवर और कांस्टेबल फैजान अली को शुभकामनाएं।