उत्तराखंड चुनाव ड्यूटी में लगी रोडवेज बसें. दिल्ली समेत कई रूटों पर यात्री परेशान
चुनावी ड्यूटी में लगीं रोडवेज बसें, यात्री हुए परेशान, बसों में हो रही है जमकर धक्का-मुक्की..पढ़िए पूरी खबर
Feb 13 2022 6:52PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों का असर रोडवेज से यात्रा करने वाले यात्रियों को भी भुगतना पड़ रहा है। दरअसल विधानसभा चुनाव में लगी फोर्स एवं अन्य स्टाफ के लिए रोडवेज बसों की ड्यूटी लगाई गई है जिस वजह से आम यात्रियों को यात्रा करने में परेशानी हो रही है। दिल्ली, देहरादून यूपी सहित विभिन्न राज्यों के यात्रियों को बसों के लिए अड्डे पर घंटो तक इंतजार करना पड़ रहा है। बता दें कि डिपो में बसों की संख्या घट गई है और अब एक रूट से बस लौटने या फिर दूसरे राज्य की बस आने तक यात्रियों को बस अड्डे पर ही खड़े होकर इंतजार करना पड़ रहा है। उत्तराखंड परिवहन निगम रोडवेज की हरिद्वार डिपो से तकरीबन 55 बसों को चुनाव ड्यूटी में भेज दिया गया है। 5 फरवरी के बाद से रोडवेज बसों को जिला मुख्यालय भेजना शुरू कर दिया गया था। चुनाव ड्यूटी में लगने के बाद उत्तराखंड से दिल्ली, यूपी के साथ ही पर्वतीय रूटों जैसे उत्तरकाशी, जोशीमठ और देहरादून आदि रूटों पर यात्रा करने में भी परेशानी खड़ी होने लगी है। यात्री ज्यादा हैं और बस कम हैं। ऐसे में बस अड्डे पर लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिल रहे हैं लोग सीट पाने के लिए एक दूसरे के साथ लड़ झगड़ रहे हैं लोगों के बीच में भारी झड़प हो रही है। सबसे अधिक यात्री दिल्ली रूट के हैं और उन्हीं को सबसे अधिक इंतजार करना पड़ रहा है। बीते गुरुवार को बस अड्डों पर भारी भीड़ देखने को मिली। जिन यात्रियों को दिल्ली जाना था वे यहां वहां पूछताछ करते हुए नजर आए और उनको लंबा इंतजार करना पड़ा।
वहीं बीते शुक्रवार को यूपी में 58 सीटों पर पहले चरण का मतदान था जिसकी वजह से रुड़की में यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा और गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर और शामली आदि जगहों पर ट्रैफिक जाम दिखाई दिया। इस दौरान यात्रियों को अपनी मंजिल की ओर जाने में घंटों तक रुड़की रोडवेज बस अड्डे के आसपास इंतजार करना पड़ा और कई यात्रियों को खड़े होकर भी सफर करना पड़ा।14 फरवरी तक ऐसे ही हालात बने रहने की संभावनाएं हैं। उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान हैं। ऐसे में सरकारी बसों की कमी के चलते यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली, गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर आदि रूट की ओर जाने वाली बसों में भारी भीड़ रही। जो बस हरिद्वार जाने के लिए आई उसमें भी खचाखच भीड़ रही और इस दौरान यात्रियों को मजबूरन खड़े होकर सफर करना पड़ा। बसों में चढ़ने और उतरने को लेकर यात्रियों के बीच में भारी धक्का-मुक्की भी होती रहे और सीट पाने के चक्कर में कई यात्रियों ने खिड़कियों से ही सीटों पर समान रखना शुरू कर दिया, उसके बाद बस के अंदर पहुंचे यात्रियों और उनके बीच में कहासुनी हो गई। वरिष्ठ केंद्र प्रभारी विवेक कपूर का कहना है कि चुनाव को लेकर यूपी और उत्तराखंड की बसों को चुनाव ड्यूटी के लिए लगाया गया है और इस वजह से यात्रियों को परेशानी हो रही है। परिवहन निगम व्यवस्था बनाने का पूरा प्रयास कर रहा है।