ऋषिकेश के स्वर्गाश्रम में गुस्सैल हाथी ने मचाया तांडव, साधु को पटक-पटक कर मार डाला
हाथी ने पहले साधु को पटका और फिर अपने पैरों तले रौंदकर उसकी जान ले ली। एक अन्य साधु भी हाथी के हमले में घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Mar 1 2022 1:46PM, Writer:कोमल नेगी
हाथियों का जंगल से निकलकर आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंचना हाथियों और इंसानों दोनों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। कहीं हाथी ट्रेन से टकराकर जान गंवा रहे हैं, तो कहीं हाथियों के हमले में इंसानों की मौत हो रही है।
Rishikesh Swargashram Elephant News
मामला ऋषिकेश के स्वर्गाश्रम क्षेत्र का है। जहां हाथी ने एक फक्कड़ साधु को मार डाला। एक अन्य साधु हाथी के हमले में घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर मौजूद एक अन्य फक्कड़ साधु ने भाग कर अपनी जान बचाई। अचानक हुई इस घटना से स्वर्गाश्रम क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बहरहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया है। घटना सोमवार की है। तड़के 2.30 बजे एक हाथी जंगल से स्वर्गाश्रम क्षेत्र में घुस आया। हाथी ने यहां भागीरथी धाम मार्ग पर पुलिस गेस्ट हाउस के पास बगीचे में सो रहे फक्कड़ साधुओं पर हमला बोल दिया।
रात का वक्त होने की वजह से किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिल सका। हाथी के हमले में साधु मदन दास (50) पुत्र अनिल दास निवासी वार्ड 4, अभिमन्यु घाट, थानेसर, कुरुक्षेत्र, हरियाणा की मौत हो गई। हाथी ने पहले मदन दास को पटका और फिर अपने पैरों तले रौंदकर उसकी जान ले ली। साधु की चीख-पुकार सुनकर उसके साथी जग गए। इस बीच हाथी ने एक अन्य फक्कड़ को ठोकर मारकर घायल कर दिया, जबकि दूसरे ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई। साधु की जान लेने के बाद हाथी गेस्ट हाउस के बगीचे से होकर जंगल की ओर भाग गया। हाथी के हमले में घायल साधु को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हाथी के हमले में मारा गया साधु काफी समय से स्वर्गाश्रम क्षेत्र में रह रहा था। अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।