image: Truck fell into a ditch on Garampani-Almora National Highway

उत्तराखंड: अनियंत्रित होकर खाई से नदी में गिरा ट्रक, 1 व्यक्ति की मौत

एक बड़ा हादसा गरमपानी-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में पाडली के पास हुआ है। एक व्यक्ति की मौत की खबर है
Mar 14 2022 10:48AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। एक बड़ा हादसा गरमपानी-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में पाडली के पास हुआ है। बीते देर रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक हरिद्वार से सामान छोड़कर अल्मोड़ा जा रहा था। आपको बता दें कि नैनीताल के गरमपानी-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के पाडली के पास बीते देर रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में गिर गया। ट्रक के खाई में गिरने की आवाज सुन आसपास के लोगों ने घटना की सूचना खैरना चौकी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही खैरना चौकी इंचार्ज गुलाब सिंह कम्बोज, प्रयाग जोशी, राजेन्द्र गोस्वामी मौके पर पहुंचे। टीम ने रेस्क्यू कर घायल ट्रक चालक को बाहर निकाला और 108 की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक चालक का नाम तनवीर सैनी कनखल हरिद्वार बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। ट्रक चालक हरिद्वार से सामान छोड़कर अल्मोड़ा जा रहा था।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home