image: Ambulance car collision in Haridwar

उत्तराखंड में बीच सड़क पर एंबुलेस से टकराई तेज रफ्तार कार, मरीज की मौके पर ही मौत

हरिद्वार में कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में मरीज को ले जा रही एंबुलेंस और कार के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
Mar 14 2022 1:23PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड से हर दिन दर्दनाक हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच एक और दर्दनाक हादसे की खबर हरिद्वार से आ रही है।

Ambulance Car Collision Haridwar

यहा कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में मरीज को ले जा रही एंबुलेंस और कार के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि एंबुलेंस में सवार मरीज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा कार सवार यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक सिडकुल स्थित कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी की अचानक तबीयत बिगड़ी। इसके बाद एंबुलेंस बुलाकर उसे तत्काल ही भूमानंद अस्पताल के लिए रवाना किया गया। एंबुलेंस रानीपुर झाल से यू टर्न लेकर मुड़ी कि दिल्ली की ओर जा रही कार ने एंबुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर इतनी तेज थी की एंबुलेंस पलट गई, जिसके चलते एंबुलेंस में सवार मरीज की मौके पर ही मौत हो गई। एंबुलेंस के चालक, परिचालक व कार सवार यात्रियों को चोटें आई हैं। मृतक की पहचान पैनासोनिक कंपनी की यूनिट में काम करने वाले जगजीत सिंह के रूप में हुई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home