image: bhuvan bam video on pahadi girl and pahadan

पहाड़न कितना देती है, कहां से लेती है? व्यूज़ बटोरने के लिए बेशर्म बना ये कॉमेडियन..देखिए

bhuvan bam की वीडियो आई है। कॉमेडी के नाम पर pahadiलड़कियों को जिस तरह प्रदर्शित किया वह बेहद आपत्तिजनक है। आप भी देखिए (वीडियो साभार- आशीष नौटियाल)
Mar 30 2022 4:52PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

हाल ही में क्रिस रॉक और विल स्मिथ की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। क्रिस रॉक वो महान कॉमेडियन हैं जो कि रिहाना और कई नामी कलाकारों के शरीर पर भद्दे कॉमेंट कर चुके हैं। हाल ही में ऑस्कर शो में उन्होंने विल स्मिथ की पत्नी के एलोपेशिया की बीमारी के ऊपर एक भद्दा सा जोक मारा जिसपर पूरे हॉल में ठहाके गूंज उठे। उसके आगे जो हुआ वो आपको बताने की जरूरत नहीं है मगर जरूरत है यह समझने की है कि कॉमेडी के नाम पर आखिर यह भद्दा मजाक क्यों चल रहा है। महिलाओं के शरीर पर इतने आपत्तिजनक और अश्लील कमेंट को कॉमेडी का नाम आखिर क्यों दिया जा रहा है और जनता क्यों इसको स्वीकार कर रही है। यह केवल बाहर के कॉमेडियंस का हाल नहीं है, भारत में झांके तो हर दूसरा कॉमेडियन कॉमेडी के नाम पर केवल महिलाओं के शरीर पर, उसकी बनावट पर ही मज़ाक उड़ाते हुए दिखाई दे जाता है ।कपिल शर्मा हों या कोई अन्य छिछोरा कॉमेडियन, इनकी कॉमेडी कुल मिला कर महिलाओं पर लांछन लगाने से शुरू होती है,उस पर ही खत्म हो जाती है। ऐसे ही एक यूट्यूबर हैं भुवन बाम। नाम से सब वाकिफ होंगे, यह भी जानते होंगे कि यूट्यूबर का यह बेहद चर्चित नाम है जिसके लाखों करोड़ों फैंस हैं। आगे देखिए

हाल ही में भुवन बाम की एक नई वीडियो यूट्यूब पर खूब चल रही है।

bhuvan bam video on pahadi girl

इस वीडियो में कॉमेडी के नाम पर पहाड़ी लड़कियों को जिस तरह प्रदर्शित किया वह बेहद आपत्तिजनक है। इस वीडियो में कहा जा रहा है कि " लड़की पहाड़ी है, घंटे के हिसाब से देगी, कहां से लेती है, कितना लेती है" वीडियो ऐसी है कि देखने वाला शर्म से पानी-पानी हो जाएगा। पहाड़ी लड़कियों को ऑब्जेक्टिफाई और बाजारू बनाने की हिम्मत आखिर इनमें आई तो कैसे आई? मेल कॉमेडियंस से वैसे तो कुछ खास आशा नहीं रख सकते हैं क्योंकि अधिकतर इनके जोक्स में आपको महिलाओं के शरीर की बनावट, उनके चरित्र पर घटिया कॉमेडी मिल ही जाएगी, मगर भुवन बाम ने सारी हदें पार कर दी हैं। आप यह वीडियो खुद देखिए और खुद को सोचने पर मजबूर कीजिए कि क्यों आखिर केवल पहाड़ की भोली बच्चियां ही इनका सॉफ्ट टारगेट हैं? क्यों उनको इस भद्दी नजरों से देखा जाता है? क्यों पहाड़ी लड़कियों के लिए लोग मन में ऐसी घटिया सोच पाल रहे हैं? क्या वजह यह है कि हम कुछ बोलते नहीं, या हम कुछ ज्यादा ही शांतिप्रिय हैं? केवल भुवन बाम नहीं, बहुत लोगों के मन में पहाड़ी लड़कियों को लेकर इस प्रकार की घटिया और सड़ी गली सोच पल रही है। आश्चर्य की बात है कि एक दो छुट-मुट जगहों के अलावा कहीं उसकी बात का विरोध नहीं देखा गया। आगे देखिए वीडियो

सोमेश्वर घाटी से राजेन्द्र नेगी लिखते हैं- " कॉमेडी के नाम पर गाली-गलौज और औरतों के शरीर पर होने वाली टिप्पणी पर हँसने वाली हमारी युवा पीढ़ी की सोच ऐसी हो गई है कि अब उसे वहां कोई रस ही नहीं आता जिधर यह सब न हो। शायद यही कारण है कि एक दो कौड़ी का कॉमेडियन आज हमारी पहाड़ी महिलाओं को बाजारू बना देता है और कोई कुछ नहीं कहता। यदि हमारे जैसे कोई कुछ कहता भी है तो आप लोग कहते हैं कि इससे उसे बढ़ावा ही मिलेगा..? मैं पूछता हूँ क्यों मिलेगा बढ़ावा..? हमारे विरोध से उसे सबक ही मिलना चाहिए..! नहीं तो आज कॉमेडी के नाम पर भुबन बाम हमारे पहाड़ के लिए ऐसी बातें कह रहा है कल कोई और कहेगा क्योंकि ऐसे घटिया लोगों की कमी नहीं। अब जरा सोचिए, जिस वीडियो में उसने यह बात कही है उसे अभी तक एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है और आगे भी कई करोड़ देखेंगे। अब सोचकर देखिये कि ये जो भी लोग इसकी वीडियो देख रहे हैं वह पहाड़ की महिलाओं/लड़कियों के बारे में कैसा सोचेंगे..? ये कोई छोटी बात नहीं है। हम सभी को एकजुट होकर इसका विरोध करना चाहिए.. सोशल मीडिया में जितनी ताक़त है उतनी किसी मे नहीं।
आज उत्तराखंड, हिमाचल, नार्थ ईस्ट, जम्मू कश्मीर की तमाम पहाड़ी लड़कियों के बारे में इस दो कौड़ी के कॉमेडियन द्वारा भद्दा कॉमेंट किया जा रहा है, उनको बाजारू बना दिया गया है मगर सोशल मीडिया पर सन्नाटा है। कायदे से इसपर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए और bhuvan bam को पब्लिकली माफी मांगनी चाहिए। देखिए वीडियो



View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home