image: 1 lakh scholarship to teacher Meena Joshi of Almora ggic chausala

उत्तराखंड: सरकारी स्कूल की शिक्षिका को मिली 1 लाख रुपये की स्कॉलरशिप..आप भी दें बधाई

Almora की teacher Meena Joshi ने छात्रों में शिक्षा के प्रति रुचि जगाने के लिए अभिनव प्रयोग किए। जिन्हें खूब सराहना मिली। अब उन्हें एक लाख रुपये की scholarship मिली है।
Mar 31 2022 5:12PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड की शिक्षिका और लेखिका मीना जोशी ने एक शानदार उपलब्धि हासिल की है।

Almora ggic teacher Meena Joshi scholarship

शिक्षिका मीना जोशी को वोडाफोन फाउंडेशन की ओर से वित्त पोषित और आईपीई ग्लोबल सेंटर की ओर से संचालित विशेष कार्यक्रम के तहत 1 लाख रुपये की स्कॉलरशिप दी गई है। शिक्षिका मीना जोशी अल्मोड़ा की रहने वाली हैं। वर्तमान में वह जिले के धौलादेवी विकासखंड के राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल चौसाला में सेवाएं दे रही हैं। मीना जोशी ने नवाचारी शिक्षक के रूप में छात्र-छात्राओं के लिए विशेष काम किए। अभिनव प्रयोग कर छात्रों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। मीना जोशी शिक्षिका होने के साथ ही एक लेखिका के तौर पर भी जानी जाती हैं। स्कूल में वह छात्रों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। उन्होंने छात्रों में शिक्षा के प्रति रुचि जगाने के लिए अभिनव प्रयोग किए। जिन्हें खूब सराहना मिली। सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए शानदार काम करने वाली शिक्षिका मीना जोशी को अब जिज्ञासा कार्यक्रम के तहत 1 लाख रुपये की स्कॉलरशिप दी गई है। उनकी उपलब्धि से जिले और स्कूल में हर्ष का माहौल है। शिक्षिका मीना जोशी अल्मोड़ा के रानीधारा मोहल्ले में रहती हैं। उन्होंने बताया कि स्कॉलरशिप के लिए चयन होने पर वे बेहद हर्ष महसूस कर रही हैं। हालांकि ये उपलब्धि हासिल करना आसान नहीं था। मीना जोशी को यह स्कॉलरशिप राष्ट्रीय स्तर के शोध कार्य एवं इंटरव्यू बाद हासिल हुई है। शिक्षिका मीना जोशी की उपलब्धि पर उनके परिजनों और विद्यालय परिवार ने खुशी जताई। राज्य समीक्षा टीम की ओर से भी शिक्षिका मीना जोशी को शुभकामनाएं। उनकी सफलता पहाड़ के दूसरे शिक्षकों को भी शिक्षण क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करेगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home