image: Jharkhand to Uttarakhand Opium worth Rs 13 crore seized

झारखंड से उत्तराखंड में सप्लाई हो रही थी 13 करोड़ की अफीम, STF को मिली बड़ी कामयाबी

झारखंड से Uttarakhand सप्लाई हो रही worth Rs 13 crore Opium seized तक गई , पुलिस ने रास्ते में धर दबोचा..पढ़िए पूरी खबर
Apr 4 2022 7:22PM, Writer:कोमल नेगी

यूपी के शाहजहांपुर से चौंका देने वाला मामला सामने आया है।

Opium worth Rs 13 crore seized

शाहजहांपुर पुलिस और एसटीएफ की टीम ने 13 करोड़ 20 लाख रुपए की अफीम के साथ चार अंतरराज्यीय तस्करों को हिरासत में ले लिया है। आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे की 13 किलो 200 ग्राम अफीम जिनकी कीमत 13 करोड़ 20 लाख की है वह उत्तराखंड सप्लाई की जा रही थी। गिरफ्तार किए गए चारों तस्कर उत्तराखंड और बरेली के रहने वाले हैं। पुलिस ने तस्करों के पास से स्कॉर्पियो और बोलेरो गाड़ी भी बरामद की है। पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान यह बड़ी सफलता मिली है। शाहजहांपुर पुलिस और एसटीएफ टीम ने इस गैंग के गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर इनकी गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है। वहीं पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर करोड़ों में तस्करी करने वाले तस्कर पुलिस की गिरफ्त में कैसे आए। दरअसल यह मामला शाहजहांपुर के थाना आरसी मिशन इलाके का बताया जा रहा है।

एसटीएफ को सूत्रों से पता लगा कि शाहजहांपुर के नेशनल हाईवे से तस्कर अफीम की तस्करी लेकर जा रहे हैं। उनके पास करोड़ों का माल है। इस सूचना पर पुलिस और एसटीएफ के सहयोग टीम ने वाहन की चेकिंग के दौरान चारों आरोपी अवतार, बलवीर फासिल और खूबकरन को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस ने उनके पास से 13 किलो 200 ग्राम अफीम और स्कॉर्पियो और बोलेरो गाड़ी बरामद की है। अफीम की कीमत 13 करोड़ 200 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, अवतार और बलवीर उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के किच्छा के रहने वाले हैं. जबकि फासिल और खूबकरन बरेली के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी यह अफीम झारखंड से उत्तराखंड सप्लाई कर रहे थे। पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार चारों तस्कर झारखंड से उत्तराखंड में अफीम की सप्लाई कर रहे थे। केवल यही नहीं, आरोपी कई बार अफीम की तस्करी उत्तराखंड कर चुके हैं। पुलिस अब चारों से गहराई से पूछताछ कर उनके गैंग के अन्य सदस्यों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी हुई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home