image: Uttarakhand Transport Minister Chandan Ram Roadways Depot Statement

क्या उत्तराखंड में बंद होने जा रहे हैं रोडवेज डिपो? परिवहन मंत्री ने आखिरकार दे दिया जवाब

Uttarakhand के Transport Minister Chandan Ram das ने Roadways Depot को खत्म करने के फैसले पर रोक लगा दी। उन्होंने कहा कि पहाड़ के किसी भी डिपो को बंद न किया जाएगा।
Apr 6 2022 6:36PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

हाल ही में एक खबर खूब चल रही थी कि उत्तराखंड में पहाड़ के चार डिपो बंद कर दिए जाएंगे। बकायदा इस खबर की आधिकारिक रूप से भी पुष्टि हुई थी। परिवहन निगम के कुछ अधिकारियों ने यह कह दिया था कि पहाड़ के 4 डिपो बंद कर दिए जाएंगे।

Uttarakhand Transport Minister Roadways Depot Statement

हालांकि परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए और अपना स्टैंड क्लियर करते हुए कहा है कि उत्तराखंड के किसी भी रोडवेज डिपो को किसी भी हाल में बंद नहीं किया जाएगा। रोडवेज डिपो को बंद करने का कोई सवाल नहीं उठता है। उन्होंने रोडवेज के चार डिपो को खत्म करने के फैसले पर रोक लगा दी है और उन्होंने कहा है कि पहाड़ के किसी भी डिपो को बंद नहीं किया जाएगा और उन्होंने बिना विश्वास में लिए नीतिगत फैसला लेने के लिए अफसरों को कड़ी फटकार भी लगाई है। उन्होंने कहा है कि बगैर विश्वास में लिए किसी भी तरह का नीतिगत फैसला कदापि मान्य नहीं होगा। बदहाल पूर्व में किए गए फैसले पर परिवहन मंत्री ने रोक लगा दी है और साथ ही अधिकारियों को सख्त हिदायत दी दे है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home