image: Rain likely in uttarakhand uttarakhand weather report 16 april

उत्तराखंड: मैदानों में धूल भरी आंधी करेगी परेशान, पहाड़ के 3 जिलों में बारिश से मिलेगी राहत

पिछले दिनों हुई बारिश-बर्फबारी ने गर्मी से बेहाल लोगों को राहत दी है, लेकिन तेज अंधड़ दुश्वारियां बढ़ रहा है। कई जगह बिजली कटौती की जा रही है। पढ़िए uttarakhand weather report 16 april
Apr 16 2022 2:43PM, Writer:कोमल नेगी

मौसम का बदला मिजाज कई लोगों के लिए राहत लेकर आया तो वहीं कुछ के लिए मुसीबत का सबब भी बन गया। पिछले दिनों हुई बारिश-बर्फबारी ने गर्मी से बेहाल लोगों को राहत दी है, लेकिन तेज अंधड़ दुश्वारियां बढ़ रहा है। पढ़िए

uttarakhand weather report 16 april

मैदानी इलाकों में शाम को अंधड़ के कारण कई क्षेत्रों में बिजली लाइन और पोल क्षतिग्रस्त हो गए। साथ ही फॉल्ट आ रहे हैं। बिजली की खपत में हुई बेतहाशा बढ़ोतरी के चलते आपूर्ति प्रभावित हो रही है। बिजली की आपूर्ति पूरी करने के लिए ऊर्जा निगम को कई जगह बिजली की कटौती करनी पड़ रही है। हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर के ग्रामीण और औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली कटौती की जा रही है। इसी तरह पंतनगर और ज्वालापुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में छह-छह घंटे की कटौती की जा रही है। हालांकि बीते दिनों चारधाम समेत ऊंची चोटियों पर हिमपात और निचले इलाकों में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है। आज मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रह सकता है, जबकि पर्वतीय इलाकों में आज भी कहीं-कहीं हल्की बारिश की आशंका जताई गई है। प्रदेश में पिछले तीन दिन से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। पहाड़ों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि के कई दौर हो चुके हैं, हालांकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ है और धूप खिल रही है। ठंडी हवाएं चलने से रामगंगा नदी घाटी क्षेत्र, तल्ला जोहार, बेरीनाग तहसील और डीडीहाट तहसील क्षेत्रों में जंगलों में लगी आग भी बुझ गई है। मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। हालांकि, मैदानी इलाकों में आसमान साफ रहने का अनुमान है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home