image: Husband and wife arrested for running call girl racket in Rudrapur

उत्तराखंड: वॉट्सऐप पर पति-पत्नी ने शुरू किया सेक्स रैकेट, कॉल गर्ल के बड़े गिरोह का भंडाफोड़

Rudrapur में whatsapp पर Husband and wife सेक्स रैकेट चला रहे थे। call girl racket के बड़े गिरोह का भंडाफोड़, पति और पत्नी समेत 4 लोग गिरफ्तार
Apr 17 2022 7:26PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

यूएसनगर के रुद्रपुर से देह व्यापार के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। देह व्यापार के धंधे में लिप्त पति-पत्नी समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर दिया है।

Husband and wife call girl racket in Rudrapur

दरअसल रुद्रपुर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी को सूचना मिली कि आवास विकास से जनता इंटर कालेज की ओर दो युवक और दो युवतियां गई हैं जाे देह व्यापार का धंधा करती हैं। इस पर टीम अवेयर हुई और तुरंत एक्शन लेते हुए जनता इंटर कालेज के पास पहुंच गई। वहां से पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। चारों व्हाट्सएप के जरिए ग्राहकों को युवतियों की फोटो भेजा करते थे। उनके पास से मिले चार मोबाइल पर लोगों को व्हाटसएप चैट में युवतियों की फोटो भेजकर रुपये की मांग करने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। मिली गई जानकारी के अनुसार शनिवार रात एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी बसंती आर्य महिला कांस्टेबल ममता मेहरा, रेखा टम्टा, कांस्टेबल नारायण दत्त और भूपेंद्र सिंह के साथ ही एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स के कांस्टेबल आसिफ हुसैन और विनोद कन्याल साथ में गश्त पर थे। आगे पढ़िए

इसी बीच उनको सूचना मिली कि आवास विकास से जनता इंटर कालेज की ओर दो युवक और दो युवतियां गए हैं, जाे देह व्यापार का धंधा करते हैं। इस पर टीम जनता इंटर कालेज के पास पहुंच गई। जहां पर दो युवक और दो युवतियां मोबाइल पर लगे हुए थे। पुलिस को देखकर वह भागने लगे। जिस पर पुलिस कर्मियों ने उनका पीछा कर उनको दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम विपल्व, यूसुफ खान,प्रिया और राखी बेगम(पत्नी विपल्व) बताया। जब चारों के मोबाइल की जांच की गई तो पुलिस के होश उड़ गए। उनके फोन पर अलग अलग लोगों से की गई वाट्सएप चैट में युवतियों की फोटो भेजकर पैसों की मांग किए जाने की पुष्टि हुई। एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट प्रभारी बसंती आर्या के अनुसार पूछताछ में विप्लव ने बताया कि वह अपनी पत्नी राखी बेगम, यूनुस और प्रिया के साथ मिलकर देह व्यापार का धंधा करते हैं और दोनों युवतियों को ऊंचे दामों में ग्राहकों के पास भेजते हैं। इसके अलावा जिन युवतियों को रुपयों की जरूरत होती है, उन्हें भी वह ग्राहकों के पास डिमांड पर भेजते हैं।पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home