उत्तराखंड: गंगा किनारे दारू पी रहे थे लड़के, गुस्से में तमतमाए पंडित जी ने बरसाए लठ..देखिए वीडियो
कुछ लड़के गंगा नदी में बैठकर शराब पी रहे हैं। इस बीच एक पंडित जी वहां आ धमकते हैं और डंडे से सभी लड़कों की कुटाई शुरू कर देते हैं। देखिए वीडियो
May 17 2022 4:32PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड की योग नगरी ऋषिकेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
rishikesh ganga pandit ji video viral
इस वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लड़के गंगा नदी में बैठकर शराब पी रहे हैं। इस बीच एक पंडित जी वहां आ धमकते हैं और डंडे से सभी लड़कों की कुटाई शुरू कर देते हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरीके से अकेले पंडित जी युवकों की इस हरकत को देखकर गुस्से में आ जाते हैं और उन्हें डंडे से पीटना शुरू कर देते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी ऋषिकेश और हरिद्वार में गंगा नदी में शराब पार्टी और हुक्का गुड़गुड़ाने के वीडियो सामने आ चुके हैं। अब आप ये वाला वीडियो देखिए (वीडियो साभार- मुख्यधारा)