टिहरी गढ़वाल की 5 छात्राओं को मिलेगा गोल्ड मेडल..बधाई दें
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी के 5 छात्राओं को मिलेगा स्वर्ण पदक…आप भी बधाई दीजिए
Jun 25 2022 5:55PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी की पांच छात्राओं को श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, बादशाहीथौल टिहरी गढ़वाल के तृतीय दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा।
5 girl students will get gold medal of tehri
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रेनू नेगी द्वारा इस संबंध में अवगत करवाया गया की सत्र 2019--2020 की स्नातकोत्तर की छात्राओं में गणित विषय से कु अंजलि, मानव विज्ञान विषय से कु मनीषा चौहान ने विश्वविद्यालय में उच्चतम अंक प्राप्त किया है। सत्र 2020- 2021 में गृह विज्ञान विषय में कु स्मिता, एम ए अंतिम वर्ष की कु स्मिता, वनस्पति विज्ञान विषय की कु मानसी नेगी ने विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त किया है। प्राचार्य द्वारा सभी छात्राओं को सुभकामनाएं प्रेषित की गई। अवगत करवाया गया की महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सीमित संसाधनों में स्वर्ण पदक प्राप्त करना सम्पूर्ण टिहरी क्षेत्र एवं महाविद्यालय परिवार के लिए गौरवान्वित पल है।