उत्तराखंड: अगले 24 घंटे 4 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर तेज गर्जना के साथ ही बिजली गिरने एवं तेज हवाएं चलने का भी अनुमान लगाया है। पढ़िए Uttarakhand Weather Report 26 June
Jun 26 2022 3:49PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में अगले 24 घंटों में कुछ क्षेत्रों में भारी बरसात होने की संभावनाएं जताई गई हैं।
Uttarakhand Weather Report 26 June
मौसम विभाग के अनुसार मानसून के दस्तक देने से पहले ही राज्य में मौसम का मिजाज बदलने लगा है और मौसम विज्ञानियों ने अगले 24 घंटों में रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश के साथ ही तेज हवाओं की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर तेज गर्जना के साथ ही बिजली गिरने एवं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने का भी अनुमान लगाया है। आगे पढ़िए
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञान बिक्रम सिंह के अनुसार अगले 24 घंटों में बागेश्वर और पिथौरागढ़ में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है। बात करें मैदानी जिलों की तो बता दें कि वैसे तो आसमान साफ रहेगा मगर आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। बिक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड में मानसून 28 जून के बाद ही सक्रिय होगा। उन्होंने बताया कि मॉनसून काफी धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है जिस वजह से इस बार जून में पिछले वर्षों के मुकाबले काफी कम बारिश हुई है और भीषण गर्मी की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। राजधानी देहरादून एवं उसके आसपास के इलाकों में अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा।