गढ़वाल से बड़ी खबर: खाई में गिरी बारातियों से भरी बस, अब तक मिली 8 लाशें..शादी में पसरा मातम
इस बस में 50 बाराती सवार थे। ये हादसा रिखणीखाल-बीरोखाल मार्ग पर लैंसडाउन के सिमड़ी गांव में हुआ है।
Oct 4 2022 8:38PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
पौड़ी जिले में आज 4 सितंबर को शादी की खुशियां मातम में बदल गईं जब बारातियों से भरी एक बस 300 मीटर गहरी नयार नदी में गिर गई।
Bus fell into a ditch in Pauri Garhwal bironkhal
जानकारी के मुताबिक बारात लालढांग से काड़ातल्ला जा रही थी। बीच रास्ते में बीरोंखाल में सीमडी बैंड के पास तेज रफ्तार बस पर ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और बस सीधे नयार नदी में जा गिरी। इस हादसे में आठ बरातियों की मौत हो गई है। जी हां पौड़ी गढ़वाल से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। यहां बीरोंखाल के सिमड़ी में बारात की बस खाई में गिरने की सूचना है। बताया जा रहा है कि बरातियों से भरी बस के खाई में गिरने की सूचना है। इस बस में 50 बाराती सवार थे। ये हादसा रिखणीखाल-बीरोखाल मार्ग पर लैंसडाउन के सिमड़ी गांव में हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे में 10 लोग घायल हैं और बाकियों की तलाश की जा रही है।