image: dhami cabinet meeting decision 12 october

उत्तराखंड धामी कैबिनेट मीटिंग में लिए गए बड़े फैसले, 2 मिनट में पढ़ लीजिए

देहरादून में हुई धामी कैबिनेट की मीटिंग में बड़े फैसले लिए गए हैं। आप भी पढ़िए dhami cabinet meeting decision 12 october
Oct 12 2022 1:41PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

देहरादून में हुई धामी कैबिनेट की मीटिंग में बड़े फैसले लिए गए हैं। आप भी पढ़िए

dhami cabinet meeting decision 12 october

परिवहन विभाग में सड़क सुरक्षा कोष की नियमावली में संशोधन किया गया हैं
उत्तराखंड सड़क सुरक्षा दुर्घटना निधि अब 2 लाख का द्वारा मुवावजा दिया जाएगा
वन्य निगम विभाग के वार्षिक लेखा परीक्षा क़ो कैबिनेट के सामने रखा गया
अब पेट्रोल पम्प के लिए जमीन लेने के मामले में व्यवसायिक मद से ही टैक्स लगाए जाएंगे
बागवानी मिशन के अनुसार एंटी हैंलनेट लेने के लिए 25 प्रतिशत अतिरिक्त सब्सिडी सरकार देगी
समाज कल्याण योजना के तहत अब अटल आवास में पीएम आवास के तहत ही 1 लाख 30 हज़ार पैसा दिया जाएगा। पहले 35 हज़ार दिया जाता था
विद्यालय शिक्षा विभाग ने लिया फैसला अगर 30 दिन तक कोई बच्चा नहीं आता हैं तो उसे आउट ऑफ़ स्कूल मान लिया जाएगा पहले 60 दिन था
उत्तराखंड लॉजिस्टिक नीति का प्रख्यापन किया गया
वित्त विभाग ने GST में पंजीकृत व्यापारियों के दुर्घटना बीमा को 5 लाख से बढाकर 10 किया गया
उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार एक निजी विश्वविद्यालय का नाम अब हरिद्वार इंजिनियरिंग नाम होगा
कर्मचारियों क़ो महंगाई भत्ता और बोनस देने का फैसला सीएम लेंगे


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home