image: High Court asks for SIT status report from Ankita Bhandari

कहां है अंकिता भंडारी की स्टेटस रिपोर्ट, सख्त हाईकोर्ट ने SIT से मांगा जवाब

अंकिता की हत्या के मामले में रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य समेत 3 लोग गिरफ्तार हुए हैं। हत्याकांड की जांच एसआईटी कर रही है।
Oct 21 2022 7:08PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड को हिलाकर रख देने वाले अंकिता हत्याकांड की जांच एसआईटी कर रही है।

Court asks for SIT status report from Ankita Bhandari

19 साल की अंकिता वनंतरा रिजॉर्ट में काम करती थी। गरीब परिवार से थी। 18 सितंबर की रात अंकिता गायब हो गई, बाद में उसकी लाश एक नहर से मिली। अंकिता की हत्या के मामले में रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य समेत 3 लोग गिरफ्तार हुए हैं। हत्याकांड की जांच एसआईटी कर रही है, अब नैनीताल हाईकोर्ट ने एसआईटी को केस डायरी के साथ स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा की एकलपीठ ने मामले की सुनवाई की। जिसके बाद अगली सुनवाई के लिए तीन नवंबर की तारीख तय की गई है। बता दें कि इस संबंध में पौड़ी गढ़वाल के आशुतोष नेगी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें उन्होंने कहा कि अंकिता की हत्या के बाद आरोपी पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर बुलडोजर चला दिया गया, जिससे हत्याकांड से जुड़े सबूत नष्ट हो गए।

अंकिता वनंतरा में रिसेप्शनिस्ट थी, उसके कमरे की चादर तक गायब कर दी गई, और ये सबकुछ विधायक रेनू बिष्ट के निर्देश पर हुआ। रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाने के बहाने सबूत मिटाए गए। आशुतोष नेगी ने इस प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की है। आपको बता दें कि श्रीकोट की रहने वाली 19 साल की अंकिता वनंतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी। 18 सितंबर को वो लापता हो गई। 24 सितंबर को अंकिता की लाश एक नहर से मिली। इस मामले में 23 सितंबर को पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस पूछताछ में उन्होंने हत्या की बात स्वीकारी। अब तक की जांच में पता चला है कि रिजॉर्ट मालिक अंकिता पर देह व्यापार करने का दबाव बना रहा था, इनकार करने पर उसने अंकिता की हत्या कर दी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home