उत्तराखंड में अगले कुछ दिन शुष्क रहेगा मौसम, फ्लू फैलने का डर..ऐसे रखें सेहत का ध्यान
मौसम के शुष्क रहने से तापमान में अधिक उतार-चढ़ाव हो सकता है। ऐसे में चिकित्सकों ने सलाह दी है कि अपना ध्यान रखें। पढ़िए Uttarakhand weather news 28 october
Oct 28 2022 12:31AM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में सर्दियों ने दस्तक दे दी है। उत्तराखंड में बदलते मौसम में खांसी जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या बहुत बढ़ गई है। अस्पतालों में रिकॉर्ड तोड़ फ्लू केस आ रहे हैं। हालांकि यह बहुत अधिक चिंता की बात नहीं है मगर इसके बावजूद भी इस मौसम में सबसे अधिक स्वास्थ्य का ख़्याल रखना ज़रूरी है।
Uttarakhand weather news 28 october
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। मौसम के शुष्क रहने का मतलब है कि तापमान में अधिक उतार-चढ़ाव हो सकता है। ऐसे में चिकित्सकों ने भी सलाह दी है कि सर्दी और फ्लू और तेजी से फैल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि दिन और रात के तापमान में अंतर बढ़ सकता है। वहीं अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अधिक उतार-चढ़ाव से सर्दी और फ्लू के प्रसार की संभावनाएं बहुत अधिक हैं। अपने घर के बच्चे व बुजुर्गों का खास ख्याल रखें। सुबह-शाम की ठंड से बचें और ज़रूरी हो तो डॉक्टर से विमर्श ज़रूर करें।