image: Ias Deepak rawat video viral

IAS दीपक रावत ने दी वॉर्निंग- ‘2 दिन में काम पूरा करो वरना ब्लैकलिस्ट होगा ठेकेदार..देखिए वीडियो

ias Deepak rawat ने कहा कि नारायणनगर पार्किंग में डेढ़ सौ गाड़ियां पार्क हो सकती हैं, लेकिन लेवलिंग न होने की वजह से पार्किंग का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा। देखिए वीडियो
Nov 2 2022 12:17AM, Writer:कोमल नेगी

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत एक बार फिर अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आ रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने नैनीताल शहर की पार्किंग व्यवस्था का जायजा लिया।

IAS Deepak rawat video viral

इस दौरान कई खामियां दिखाई दीं, जिनके लिए अधिकारियों को डपटने के साथ ही संबंधित मातहतों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। पर्यटन सीजन में नैनीताल शहर का क्या हाल रहता है, ये किसी से छिपा नहीं है। शहर में पार्किंग के लिए जगह नहीं मिलती। क्षमता से चार गुना ज्यादा गाड़ियां शहर के भीतर पहुंचती हैं, तो शहर का भी दम घुटने लगता है। इन तमाम परेशानियों के समाधान के लिए आईएएस दीपक रावत ने शहर की पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण किया। सबसे पहले वो नारायण नगर पार्किंग का जायजा लेने पहुंचे। यहां पार्किंग में डेढ़ सौ गाड़ियों को खड़ी करने की क्षमता थी, लेकिन लेवलिंग न होने की वजह से पार्किंग का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा था। आगे देखिए वीडियो

जिस पर आईएएस दीपक रावत ने अधिकारियों को संबंधित ठेकेदार से दो दिन के भीतर काम पूरा कराने को कहा। ऐसा न करने पर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश भी दिए। बाद में आईएएस दीपक रावत रूसी बाईपास क्षेत्र में पहुंचे। यहां उन्होंने पर्यटकों से बात की और उन्हें हर समस्या के समाधान का भरोसा दिया। निरीक्षण के बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि बाईपास पार्किंग में व्यवस्थाएं ठीक हैं, लेकिन टॉयलेट नहीं है। समस्या के समाधान के लिए टॉयलेट किराये पर संचालित करने का सुझाव दिया गया है। पर्यटकों की सुविधा के लिए शटल सेवा की संख्या और बढ़ाई जा सकती है। पर्यटकों के हित को ध्यान में रखते हुए नारायणनगर पार्किंग को दो दिन के भीतर शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। देखिए ias Deepak rawat का वीडियो

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home