image: Reindeer car collision in Uttarakhand Haridwar

उत्तराखंड: चलती कार के आगे अचानक कूदा सांभर, हादसे का मंजर देखकर सहम गए लोग

तेज रफ्तार कार हाईवे पर फर्राटा भर रही थी कि तभी एक सांभर कार पर कूद पड़ा। इस हादसे में कार सवार लोग तो किसी तरह बच गए, लेकिन सांभर बुरी तरह घायल है
Dec 8 2022 6:08PM, Writer:--Select--

हरिद्वार में कुलांचे भर रहा सांभर अचानक एक कार पर कूद पड़ा। इससे कार चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया और एक्सीडेंट हो गया।

Reindeer car collision in Haridwar

हादसे में कार सवार लोगों को चोटें आई हैं, लेकिन सांभर बुरी तरह घायल है। हादसे में कार का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। मौके से हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें आई हैं। घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की है। जहां एक कार तेज रफ्तार से हाईवे पर दौड़ रही थी। तभी अचानक जंगल से एक सांभर भागकर आया और सीधे कार से टकरा गया। हादसे के बाद हाईवे पर एक तरफ लंबा जाम लग गया। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर जाम खुलवाया। सांभर क्योंकि बुरी तरह घायल था। इसलिए वन प्रभाग को भी सूचना दी गई। आगे पढ़िए

वन प्रभाग की टीम घायल सांभर को इलाज के लिए ले गई है। घटना बुधवार दोपहर की है। एक कार बहादराबाद की ओर से आ रही थी। तभी होटल वृंदावन के सामने एक सांभर कार के आगे आ गया। सांभर को देख कार चालक बुरी तरह घबरा गया। उसने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन सांभर कार से टकरा गया। ये भिड़ंत इतनी तेज थी कि कार के आगे बोनट के परखच्चे उड़ गए। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि सांभर के आने से हादसा हुआ है, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है। कार में सवार लोगों को मामूली चोटें आई, जबकि सांभर भी गंभीर रूप से घायल है। वन्य कर्मी सांभर को इलाज के लिए लेकर गए हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home