उत्तराखंड: छटांग भर के यू-ट्यूबर की हरकत देखो, कहा- मेरी वजह से लोग उत्तराखंड को जानते हैं
सदी के सर्वश्रेष्ठ व्लॉगर सौरव जोशी Sourav Joshi blogger ने कह दी बड़ी बात, उत्तराखंड और हल्द्वानी को उनकी वीडियोज़ से जानते हैं लोग
Dec 12 2022 3:57PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
आज हम आपको कोई खबर के बारे में नहीं बता रहे हैं बल्कि आज हम आपको एक ऐसे महान इंसान के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने पूरे उत्तराखंड की उत्पत्ति की है। Haldwani Sourav Joshi blogger latest video ये उत्तराखंड के एक बहुचर्चित और कालजयी नाम हैं जिनके द्वारा उत्तराखंड को हम जानते हैं। दरअसल हम इनको आपसे मिलाएं उससे पहले इनकी अचीवमेंट्स के बारे में जानना बहुत जरुरी है। यह तब भी थे जब देवभूमि नहीं थे, जब देवभूमि को कोई जानता नहीं था। फिर इन्होंने वलॉग्स बनाने शुरू किए और तब हमको पता लगा कि उत्तराखंड नामक एक जगह भी है। हांजी, हम बात कर रहे हैं सदी के महानतम व्लॉगर और यूट्यूब सेंसेशन हल्द्वानी के सौरव जोशी जी की। दरअसल जबतक इन्होंने व्लॉग्स बनाना नहीं शुरू किया था तब तक तो हमें पता ही नहीं था कि भारत के नक्शे में उत्तराखंड नाम की जगह है भी कि नहीं। नहीं नहीं, ऐसा हम नहीं स्वयं सर्वश्रेष्ठ व्लॉगर सौरव जोशी का कहना है। आप भी रोज़ इनके वलॉग्स देखते होंगे, कभी ये पूरी गाड़ी में मैगी के पैकेट्स फैला के व्यू बटोर लेते हैं तो कभी अपने डॉगी ओरियो के नाम पर रीच बटोर लेते हैं। कुल मिला कर अपने आप को सुपरस्टार मान चुके ये सौरव जोशी जी ने एक ऐसी बात बोल दी जिसको सुनकर आपको हंसी भी आएगी और गुस्सा भी आएगा। आगे देखिए वीडियो
इन महाशय का कहना है कि इनके यूट्यूब जगत में पैर रखने के बाद ही लोगों ने उत्तराखंड और हल्द्वानी को जानना शुरू किया है। इससे पहले उत्तराखंड की अपनी कोई पहचान नहीं था। वो तो इन्होंने वलॉग्स बनाना शुरू किया और उत्तराखंड एवं हल्द्वानी को पॉपुलरटी मिली। सौरव जोशी जी कहते हैं कि उनकी वीडिओज़ के जरिए लोग उत्तराखंड को जान रहे हैं और हल्द्वानी को जान रहे हैं। इससे पहले उत्तराखंड को कोई नहीं जानता था। अब हमारे हल्द्वानी के वलॉगर भैया की ये विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग जमकर सौरव जोशी की खबर ले रहे हैं। एक सज्जन ने लिखा " यह जानते हैं इनको आजादी 2014 के बाद मिली है। हल्द्वानी, उत्तराखंड और देश को इन्होंने ही पहचान दी। इससे पहले सिर्फ वास्कोडिगामा जानता था.. " तो एक ने लिखा " पहाड़ों में आजकल बानरों और ब्लागरों का ही आंतक है.. दिन भर तो है गायज़ हम वबरा जा रहे, है गायज हम बून जा रहे, और गढ़वाली कुमांउनी इनसे बोली नहीं जाती .. "। तो कुल मिला कर उत्तराखंड को दुनिया से रूबरू कराने वाले जोशी जी Sourav Joshi blogger आजकल खूब पॉपुलरटी बटोर तो रहे हैं मगर समय समय पर जनता उनको उनकी असलियत दिखा ही देती है।