image: Uttarakhand 3 ips officer promotion list

उत्तराखंड: 3 IPS अफसरों को नए साल पर प्रमोशन का गिफ्ट, देहरादून SSP को बनाया गया DIG

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक SSP रैंक के दो अधिकारियों को DIG बनाया गया है. आप भी पढ़िए पूरी खबर
Dec 28 2022 6:58PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड पुलिस विभाग के 2 अफसरों को नए साल से पहले डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी यानी DPC का तोहफा मिला है।

Uttarakhand 3 ips officer promotion

खबर है कि शासन ने तीनों आईपीएस अधिकारियों की DPC पर मुहर लगा दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक SSP रैंक के 2 अधिकारियों को DIG बनाया गया है. इसके साथ ही एसपी रैंक के एक अफसर को SSP बनाया गया है। प्रमोशन का ये आदेश 1 जनवरी 2023 से लागू होगा. तेजतर्रार अफसर माने जाने वाले देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर को डीआईजी बनाया गया है। आईपीएस दलीप सिंह कुंवर ips dalip singh kunwar 2009 कैडर के असफर हैं, वो प्रदेश के 6 जिलों में कप्तान रह चुके हैं. हरिद्वार में तैनात 40वीं PAC वाहिनी के कमांडेंट एसएसपी ददन पाल ips dadan pal singh को भी डीआईजी पद पर प्रमोशन मिला है। SSP से DIG रैंक पाने वाले ददन पाल 1992 के PPS अफसर हैं और प्रमोशन पाकर 2009 में IPS कैडर में शामिल हुए थे। इसके अलावा रामनगर बैलपड़ाव IRB में तैनात SP सुखविंदर सिंह अब एसएसपी रैंक के अधिकारी बन गए हैं. जबकि SP से एसएसपी रैंक पाने वाले अधिकारी सुखबीर सिंह 2010 आईपीएस कैडर के ऑफिसर हैं.


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home